Credit Cards

Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ से गोल्ड खरीदने की होड़, कीमतें 3167 डॉलर के पार

Gold Rate today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करते ही गोल्ड को पंख लग गए। पहले से ही ऊंचाई के रिकॉर्ड बना रहे गोल्ड को खरीदने की होड़ मच गई। इससे कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। 2025 में गोल्ड करीब 20 फीसदी तक चढ़ चुका है

अपडेटेड Apr 03, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 3 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में गोल्ड फ्यूचर्स 843 रुपये यानी 0.93 फीसदी के उछाल के साथ 91,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाते ही गोल्ड खरीदने की होड़ मच गई। इसका असर इसकी कीमतों पर देखने को मिला। 3 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राइस 3,167 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में थोड़ी नरी के साथ यह 3,148 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है।

इंडिया में भी गोल्ड को लगे पंख

इधर, इंडिया में भी Gold में जबर्दस्त तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 3 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में Gold Futures 843 रुपये यानी 0.93 फीसदी के उछाल के साथ 91,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स का सबसे ज्यादा प्राइस है।


यूएस गोल्ड फ्यूजर्स 3172 डॉलर के पार

स्पॉट गोल्ड 0.5 फीसदी उछाल के साथ 3,150 डॉलर प्रति औंस के करीब चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी चढ़कर 3,172.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने जिस तरह 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया, उससे दुनिया में ट्रेड वॉर बढ़ने का खतरा ज्यादा है।

दुनिया में ट्रेड वॉर बढ़ने का डर

अमेरिकी सरकार ने करीब 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। सबसे कम टैरिफ 10 फीसदी है, जबकि सबसे ज्यादा 46 फीसदी तक है। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि रेसिप्रोकल टैरिफ का ज्यादा असर अमेरिका पर पड़ेगा। अमेरिकी इकोनॉमी के सुस्त पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

गोल्ड में जारी रह सकती है तेजी

पहले से ही गोल्ड की कीमतें ऊंचाई के रिकॉर्ड बना रही थीं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2025 में गोल्ड करीब 20 फीसदी तक चढ़ चुका है। किसी दूसरे एसेट ने इतने कम समय में इतना ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी अगर मंदी में जाती है तो इसका असर पूरी दूनिया पर पड़ेगा। इससे गोल्ड की डिमांड बढ़ेगी। ऐसे में गोल्ड की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

आपको क्या करना चाहिए?

फाइनेंशियल एडवाजर्स का कहना है कि 2024 में जियोपॉलिटिकल क्राइसिस की वजह से गोल्ड की कीमतों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। अब 2025 में रेसिप्रोकल टैरिफ बड़ी चिंता बन गया है। ऐसे में इनवेस्टर्स के लिए गोल्ड की अनदेखी ठीक नहीं है। इनवेस्टर के इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी 10-15 फीसदी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: SIP Vs SSY: बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा?

ऐसे कर सकते हैं गोल्ड में निवेश

अगर आपने अब तक अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल नहीं किया है तो अब देर करना ठीक नहीं है। अब गोल्ड में निवेश करना बहुत आसान हो गया है। आप घर बैठे गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंडों की गोल्ड स्कीमों में निवेश कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।