Gold Rate Today: अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि कीमतों में फिलहाल गिरावट आई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी की वजह से 10 ग्राम सोना 1,400 रुपये टूटकर 99,620 पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतों में 3,000 रुपये की गिरावट आई और यह अब 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज यानी गुरुवार को यह 99,620 पर आ गया। इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,200 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रणव मेर के मुताबिक, अमेरिका, जापान और फिलीपींस के बीच नए व्यापार समझौते की वजह से निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया। इससे सोने की मांग थोड़ी कम हो गई। इसके अलावा, अगर अमेरिका यूरोप और चीन के साथ भी समझौते करता है, तो सोने की चमक और कम हो सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि जब भी वैश्विक बाजार में व्यापार को लेकर सकारात्मकता आती है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश जैसे सोना छोड़कर शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे विकल्प चुनने लगते हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया कि पिछले महीने तक सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं क्योंकि ट्रेड डील्स को लेकर अनिश्चितता थी। लेकिन अब जब समझौते हो रहे हैं, तो सोने की चमक थोड़ी कम हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना $24.35 (0.72%) गिरकर $3,362.88 प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.53% गिरकर $39.05 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
आनंद राठी के मनीष शर्मा ने कहा कि अब निवेशकों की नजर अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़ों और S&P ग्लोबल PMI रिपोर्ट पर है। साथ ही अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों पर फैसले भी अहम होंगे। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और हलचल देखने को मिल सकती है।