Gold Rate Today: त्योहार खत्म होने के बाद भी सोने-चांदी के दाम में गिरावट जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी और घरेलू मांग घटने के असर से दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्ध सोना 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बीते 18 अक्टूबर को यह 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी तरह 99.5% शुद्ध सोना घटकर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पहले 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
