Get App

Gold Rate Today: शुरुआती तेजी के बाद फिसला गोल्ड, आपको क्या करना चाहिए?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता की स्थिति है। इसका असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट टर्म में गोल्ड में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 2:18 PM
Gold Rate Today: शुरुआती तेजी के बाद फिसला गोल्ड, आपको क्या करना चाहिए?
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 2,830.49 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर बना हुआ है।

गोल्ड का प्राइस 4 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 83,350 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 2,830.49 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की कीमतों पर अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का असर पड़ा है। माना जा रहा है कि टैरिफ की वजह से कई चीजों की कीमतें बढ़ जाएंगी। इससे इनफ्लेशन फिर से बढ़ेगा। इस डर से गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

शुरुआती तेजी के बाद फिसला गोल्ड

कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) में 4 फरवरी को गोल्ड (Gold) की कीमतों में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। लेकिन, बाद में कीमतें गिर गईं। दिन में 1 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 324 रुपये यानी करीब 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले कुछ दिनों में गोल्ड की कीमतों में काफी ज्यादा उतारचढ़ाव देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में इकोनॉमी से जुड़े कुछ अहम डेटा आने से पहले गोल्ड की कीमतों में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है।

गोल्ड में तेजी जारी रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें