गोल्ड का प्राइस 4 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 83,350 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 2,830.49 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की कीमतों पर अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का असर पड़ा है। माना जा रहा है कि टैरिफ की वजह से कई चीजों की कीमतें बढ़ जाएंगी। इससे इनफ्लेशन फिर से बढ़ेगा। इस डर से गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।