Gold Price Today in India: देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। कल (18 अगस्त 2204) देश भर में 24 कैरेट सोने के दाम 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसापस थे। आज (19 अगस्त) देश में 24 कैरेट सोने के दाम 72,760 रुपये हैं। वहीं 100 ग्राम की कीमत 7,27,600 रुपये हैं। कल के मुकाबले आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। 22 कैरेट सोने के दाम 66,690 रुपये हैं। वहीं इसके कल (18 अगस्त) दाम 66,700 रुपये थे। चांदी के भाव करीब 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुके हैं।