जन्माष्टमी के दिन अगर आप सोना-चांदी खरीदने की तैयारी में हैं, तो सबसे पहले इसकी कीमतें जानना बेहद जरूरी है। आज (26 अगस्त 2024) जन्माष्टमी के दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 73030 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। जबकि कल (25 अगस्त) 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसापास थी। ऐसे में देख सकते हैं कि सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। लिहाजा खरीदारी के लिए आज बेहतर है। दरअसल, निवेशक सोने में निवेश करना बेहतर समझते हैं। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 66,940 रुपये हैं। इसके साथ ही 18 कैरेट की कीमत 54770 प्रति 10 ग्राम हैं।
