Gold Rate Today: भारत में गुरुवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन सोने का का भाव लाल निशान पर खुला। इसकी वजह अमेरिकी डॉलर में थोड़ी नरमी और बॉन्ड यील्ड में गिरावट रही। साथ ही निवेशक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और अंतरराष्ट्रीय ट्रेड बाचतीच का असर भी नजर आया। जानिये देश के बड़े शहरों की बुलियन मार्केट में गुरुवार 10 जुलाई 2025 का सोने-चांदी का भाव क्या रहा।
मुंबई में सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट सोना: 89,990 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी: 1,09,900 रुपये प्रति किलो
गोल्ड फ्यूचर्स (5 अगस्त 2025): 96,510 रुपये प्रति 10 ग्राम (0.05% की हल्की बढ़त)
सिल्वर फ्यूचर्स (5 सितंबर 2025): 1,07,450 रुपये प्रति किलो (0.17% की बढ़त)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल
स्पॉट गोल्ड: $3,322.46 प्रति औंस (0.3% की बढ़त)
यूएस गोल्ड फ्यूचर्स: $3,331 प्रति औंस (0.3% ऊपर)
बाजार की हलचल और ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के अनुसार गोल्ड और सिल्वर में दिन की शुरुआत में उतार-चढ़ाव देखा गया, क्योंकि फेडरल रिजर्व की बैठक में कोई नया सरप्राइज नहीं आया। अमेरिकी फेड ने कहा है कि लेबर मार्केट मजबूत है, लेकिन महंगाई और आर्थिक गतिविधियों को लेकर और स्पष्टता की जरूरत है।
इस दौरान डॉलर इंडेक्स फिसलकर 97.3 पर आ गया है और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला। ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका में तांबे के आयात पर 50% टैक्स लगाने की घोषणा की और ब्राजील से आने वाले सामान पर भी 50% ड्यूटी लगाने का ऐलान कर दिया है, जो 1 अगस्त से लागू होंगी। साथ ही सात और देशों के लिए भी टैरिफ नोटिस जारी किए गए हैं। हालांकि, ट्रंप ने चीन और यूरोपीय यूनियन के साथ ट्रेड टाक को पॉजिटिव बताया है।
भारत में सोना न सिर्फ निवेश का जरिया है, बल्कि शादियों और त्योहारों में परंपरागत रूप से इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में सोने के दामों में हलचल का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है।
देश के बड़े शहरों की बुलियन मार्केट में गुरुवार 10 जुलाई 2025 का सोने का भाव
भारत में सोने की कीमत को कैसे होती है तय?
अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव, आयात शुल्क और टैक्स, रुपए-डॉलर के बीच विनिमय दर, डिमांड और सप्लाई का बैलेंस के आधार पर ही सोने की कीमतें तय होती हैं।