गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल गोल्ड की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई है। अक्टूबर में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। उसके बाद कीमतों में गिरावट आई। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी की वजह से सोने में तेजी देखने को मिलेगी। गोल्डमैन सैक्स ने गोल्ड को 2025 के टॉप कमोडिटी ट्रेड्स में शामिल किया है। उसका मानना है कि गोल्ड पर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का भी असर पड़ेगा।