Get App

Gold rates today: गोल्ड 2025 में बनाएगा ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, कीमतों में गिरावट पर खरीदारी की सलाह

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि गोल्ड में अगले साल भी तेजी जारी रहेगी। इसकी कई वजहें हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर ट्रेड को लेकर टेंशन बढ़ेगा। उधर, केंद्रीय बैंकों के बीच गोल्ड की अच्छी मांग बनी हुई है। इसका असर भी गोल्ड की कीमतों पर पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 2:05 PM
Gold rates today: गोल्ड 2025 में बनाएगा ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, कीमतों में गिरावट पर खरीदारी की सलाह
गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट्स का कहना है कि ट्रंप के कार्यकाल में गोल्ड की चमक बढ़ने की संभावना है।

गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल गोल्ड की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई है। अक्टूबर में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। उसके बाद कीमतों में गिरावट आई। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी की वजह से सोने में तेजी देखने को मिलेगी। गोल्डमैन सैक्स ने गोल्ड को 2025 के टॉप कमोडिटी ट्रेड्स में शामिल किया है। उसका मानना है कि गोल्ड पर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का भी असर पड़ेगा।

3000 डॉलर तक पहुंच सकता है गोल्ड

गोल्डमैन सैक्स (Gold Sachs) के एनालिस्ट्स ने कहा है कि दिसबंर 2025 तक गोल्ड (Gold) 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। केंद्रीय बैंकों की डिमांड का असर गोल्ड पर देखने को मिलेगा। फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के इंटरेस्ट रेट घटाने से भी गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। 18 नवंबर को गोल्ड का प्राइस 0.85 फीसदी तेजी से 2,585.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। सिल्वर भी 1.36 फीसदी उछाल के साथ 30.70 डॉलर प्रति औंस थी।

ट्रेड को लेकर टेंशन बढ़ने का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें