Credit Cards

Gold Silver Price: करवाचौथ से पहले ज्वैलरी खरीदने का है प्लान! जान लें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Silver Price Today 12th October 2022: करवाचौथ से एक दिन पहले सोने और चांदी के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली। अगर आप भी कल अपनी पत्नी के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने के भाव में आई गिरावट।

Gold Silver Price Today 12th October 2022: करवाचौथ से एक दिन पहले  सोने और चांदी के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली। अगर आप भी कल अपनी पत्नी के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50,731 रुपये चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा है। चांदी का रेट 428 रुपये गिरकर  57,186 रुपये पर आ गया।

सोने-चांदी के भाव में आई मामूली गिरावट

कल गुरुवार को करवाचौथ है और ज्यादातर महिलाएं करवाचौथ के लिए गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी खरीदना पसंद करती है। वहीं, गिफ्ट के तौर पर पति भी अपनी पत्नियों के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं। ज्वैलरी बाजार में ज्वैलर्स और होलसेल के मुताबिक डिमांड बढ़ रही है। दिल्ली के कुचा महाजनी के ज्वैलरी एसोसिएशन हेड और ज्वैलर योगेश सिंघल ने बताया कि गोल्ड और सिल्वर दोनों में करेक्शन आने से गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी बढ़ी है। करवाचौथ के कारण मंगलसूत्र, गोल्ड चेन, गोल्ड के कड़ों की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है।


IBJA पर आज 12 अक्टूबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,700 रुपये के आसपास बना रहा रहा। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। चांदी के रेट में कल की तुलना में आज 400 रुपये से अधिक की गिरावट आई और ये 57,000 रुपये के आसपास आ गई। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव..

मेटल 12 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50731 50736 -5
Gold 995 (23 कैरेट) 50528 50533 -5
Gold 916 (22 कैरेट) 46470 46474 -4
Gold 750 (18 कैरेट) 38048 38052 -4
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29678 29681 -3
Silver 999 57186 Rs/Kg 57614 Rs/Kg -428 Rs/Kg

गोल्ड एक रेन्ज में कर रहा है कारोबार

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को कहा है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता और यूक्रेन-रूस के बीच लड़ाई की वजह से आगे स्थिति कैसी रहेगी, ये आने वाले महीने में नजर आ सकता है।

Share Market Live - हरे निशान में सेंसेक्स, निफ्टी 17,000 के ऊपर खुला, फोकस में Wipro, HCL Tech

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।