Credit Cards

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोने के भाव में फिर आई गिरावट, जानें आज का गोल्ड रेट

Gold Silver Price Today 18th October 2022: धनतेरस और दिवाली जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, ज्वैलरी बाजार में गोल्ड और सिल्वर क्वाइन की बिक्री में तेजी आने लगी है

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
धनतेरस से पहले सोने के भाव में आई गिरावट।

Gold Silver Price Today 18th October 2022: धनतेरस और दिवाली जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, ज्वैलरी बाजार में गोल्ड और सिल्वर क्वाइन की बिक्री में तेजी आने लगी है। ज्वैलर्स के मुताबिक सोने और चांदी  के सिक्कों की सेल बढ़ी है। आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव 91 रुपये सस्ता होकर 50,339 रुपये पर आ गया। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,111 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

IBJA पर आज 18 अक्टूबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,300 रुपये के आसपास बना रहा रहा। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने का रेट बीते शुक्रवार की तुलना में आज 91 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी 462 रुपये की तेजी के साथ 56,100 रुपये के आसपास आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव..

मेटल 18 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50339 50430 -91
Gold 995 (23 कैरेट) 50137 50228 -91
Gold 916 (22 कैरेट) 46111 46194 -83
Gold 750 (18 कैरेट) 37754 37823 -69
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29448 29502 -54
Silver 999 56,105 Rs/Kg 55,643 Rs/Kg - 462 Rs/Kg


 

धनतरेस पर बढ़ेगी गोल्ड सेल 

धनतेरस और दिवाली पर लोग गोल्ड खरीदना और निवेश करना शुभ मानते हैं। चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि इन त्योहारों पर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ जाती है। डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं। धनतेरस के लिए सोने और चांदी के सिक्कों की बुकिंग और खरीदारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले साल से बेहतर बायिंग की उम्मीद है।

गोल्ड एक रेन्ज में कर रहा है कारोबार

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को कहा है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। ये त्योहारों में भी 49,000 से 51,000 रुपये तक के एक सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है।

अमेरिका में 9% तक जा सकती हैं ब्याज दरें, Mark Mobius ने क्यों दी यह चेतावनी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।