Gold Silver Price Today 2nd November 2022: सोने-चांदी का भाव आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को लगभग फ्लैट रहा। इस महीने शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है ऐसे में गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि गोल्ड अभी भी अपने पीक से 6,000 रुपये कम पर कारोबार कर रहा है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,700 रुपये के आसपास आ गया है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव लगभग फ्लैट रहा और इसमें 1 रुपये की गिरावट आ गई। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,432 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
IBJA पर आज 1 नवंबर का रेट
IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,690 के रेट पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और चांदी के आज के रेट की तुलना बीते कल मंगलवार को बंद हुए रेट से की गई है। सोने का रेट कल की तुलना में आज 1 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी 516 रुपये सस्ती हुई है। ये 58,500 रुपये के रेट पर आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..
शादियों के सीजन के लिये तैयार ज्वैलर्स
चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण डिमांड में तेजी आई है। ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं ताकि सेल को बूस्ट मिल सके। शादी का सीजन ज्वैलर्स के लिए भी बड़ा कारोबारी मौका होता है।
गोल्ड रेन्ज में कर रहा कारोबार
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को कहा है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। गोल्ड 49,000 से 51,000 रुपये तक के एक सीमित दायरे में कारोबार नवंबर महीने में भी कर सकता है।