Sone Chandi Ka Bhav Aaj : सोने (Gold) में 24 अगस्त को हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 12:37 बजे सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 31 रुपये यानी 0.05 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 23 अगस्त एमसीएक्स में सोना 58,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। डॉलर में नरमी और बॉन्ड यील्ड में कमी का असर गोल्ड पर पड़ा है। इससे इसकी कीमतें दो हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस गोल्ड फ्यूचर्स बगैर किसी खास बदलाव के 1,948.70 डॉलर प्रति औंस था। स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़कर 1,920.60 डॉलर प्रति औंस था।