Gold Silver Price Today 24 October 2022: सोने के भाव बड़ी तेजी देखने को मिली है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,600 रुपये के ऊपर आ गया है। आज हफ्ते के दूसरे दिन 10 ग्राम सोने का भाव 575 रुपये महंगा होकर 50,637 रुपये पर आ गया। गोल्ड अभी भी अपने पीक से 6,000 रुपये कम रेट में ट्रेड कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,6ृ367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
IBJA पर आज 24 अक्टूबर का रेट
IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,600 रुपये के आसपास बना रहा रहा। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने का रेट बीते कल की तुलना में आज 575 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, चांदी 1,800 रुपये महंगी हुई है। ये 57,400 रुपये के आसपास बनी हुई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव..
धनतरेस पर बढ़ेगी गोल्ड सेल
चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि इन त्योहारों पर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ी है। डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दिया और ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर 10 से 15 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहे थे।
गोल्ड एक रेन्ज में कर रहा है कारोबार
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को कहा है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। गोल्ड 49,000 से 51,000 रुपये तक के एक सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है।