Credit Cards

Gold Silver Price Today: चांदी 60000 के पार और सोना 51000 रुपये के करीब, शादी के सीजन में बढ़े दाम

Gold Silver Price Today 7th November 2022: सोने-चांदी के भाव में आज हफ्ते के पहले दिन तेजी आई

अपडेटेड Nov 07, 2022 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Price Today: शादी के सीजन में बढ़े सोने चांदी के दाम।

Gold Silver Price Today 7th November 2022: सोने-चांदी के भाव में आज हफ्ते के पहले दिन तेजी आई। शादी का सीजन शुरू होने के बाद से सोने-चांदी के रेट में हलचल नजर आने लगी है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव  51,000 रुपये के आसपास आ गया है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव में 438 रुपये  महंगा होकर 50,960 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। शादी के लिए गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि गोल्ड अभी भी अपने पीक से 5,600 रुपये कम पर कारोबार कर रहा है।

शादियों के सीजन के लिये तैयार ज्वैलर्स

चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड और सिल्वर की सेल में में तेजी आई है। शादी का सीजन ज्वैलर्स के लिए भी बड़ा कारोबारी मौका होता है। इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की है। गहनों के नए डिजाइन से लेकर मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट पर मिल रहा है।


IBJA पर आज 7 नवंबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,960 के रेट पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और चांदी के आज के रेट की तुलना बीते कल शुक्रवार को बंद हुए रेट से की गई है। सोने का रेट बीते भाव की तुलना में आज 438 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, चांदी 1264 रुपये महंगी हुई है। ये 60,019 रुपये के रेट पर आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 7 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50960 50522 438
Gold 995 (23 कैरेट) 50756 50320 436
Gold 916 (22 कैरेट) 46679 46278 401
Gold 750 (18 कैरेट) 38220 37892 328
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29812 29555 257
Silver 999 60019 Rs/Kg 58755 Rs/Kg 1,264 Rs/Kg

गोल्ड रेन्ज में कर रहा है कारोबार

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। गोल्ड 49,000 से 51,000 रुपये तक के एक सीमित दायरे में कारोबार नवंबर महीने में भी कर सकता है। ऐसे में ज्वैलरी खरीदने वालों को इस रेन्ज में खरीदारी कर लेनी चाहिए।

महंगा होगा मोबाइल का इस्तेमाल, पोस्टपेड प्लान पर होगा 20% का इजाफा, जानिये वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।