गोल्ड रोजाना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 3200 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ रहा है। इंडिया में भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार चुका है। अब अगला टारगेट 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसलिए गोल्ड ज्यादा चर्चा में है। लेकिन, कमोडिटी एनालिस्ट्स का कहना है कि मुनाफा कमाने का असर मौका चांदी में है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2025 चांदी का हो सकता है। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि 2024 में भी चांदी ने सोने के मुकाबले काफी ज्यादा रिटर्न दिया था।