Get App

Gold Vs Silver: सबकी नजरें गोल्ड पर, लेकिन चांदी में निवेश से होगी मोटी कमाई

Silver ने हाल में 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम का लेवल पार किया था। उसके बाद इसमें थोड़ी नरमी दिखी है। 4 अप्रैल को चांदी फ्यूचर्स कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर 1,821 रुपये यानी 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 92,578 रुपये प्रति किलो चल रहा था

Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 3:30 PM
Gold Vs Silver: सबकी नजरें गोल्ड पर, लेकिन चांदी में निवेश से होगी मोटी कमाई
2024 में चांदी की कीमतों में 34 फीसदी उछाल आया। इसके मुकाबले गोल्ड सिर्फ 26 फीसदी चढ़ा।

गोल्ड रोजाना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 3200 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ रहा है। इंडिया में भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार चुका है। अब अगला टारगेट 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसलिए गोल्ड ज्यादा चर्चा में है। लेकिन, कमोडिटी एनालिस्ट्स का कहना है कि मुनाफा कमाने का असर मौका चांदी में है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2025 चांदी का हो सकता है। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि 2024 में भी चांदी ने सोने के मुकाबले काफी ज्यादा रिटर्न दिया था।

चांदी ने एक लाख रुपये का स्तर पार किया था

Silver ने हाल में 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम का लेवल पार किया था। उसके बाद इसमें थोड़ी नरमी दिखी है। 4 अप्रैल को चांदी फ्यूचर्स कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर 1,821 रुपये यानी 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 92,578 रुपये प्रति किलो चल रहा था। लेकिन, यह बड़े उछाल से पहले की सुस्ती है। कोटक महिंद्रा एएमसी के फंड मैनेजर सतीश डोंडापति ने कहा, "चांदी हमेशा सोने की छाया में दबकर रह जाती है। लेकिन, स्थिति अब बदलती दिख रही है।"

2024 में चांदी ने दिया गोल्ड से ज्यादा रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें