Get App

Google Pay से बिजली-पानी का बिल भरना हो जाएगा महंगा, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर लगाई फीस

Google Pay के जरिये पेमेंट करना महंगा होने वाला है। गूगल पे के जरिये बिजली, पानी और गैस बिल जैसे पेमेंट पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर सुविधा चार्ज (Convenience Fee) लगाने की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 1:38 PM
Google Pay से बिजली-पानी का बिल भरना हो जाएगा महंगा, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर लगाई फीस
Google Pay के जरिये पेमेंट करना महंगा होने वाला है।

Google Pay के जरिये पेमेंट करना महंगा होने वाला है। गूगल पे के जरिये बिजली, पानी और गैस बिल जैसे पेमेंट पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर सुविधा चार्ज (Convenience Fee) लगाने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPI से बैंक अकाउंट के जरिए किए गए पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन अन्य माध्यम से की गई पेमेंट पर चार्ज लगेगा।

कितना लगेगा चार्ज?

रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pay 0.5% से 1% तक का चार्ज लगाएगा, जिसमें GST अलग से लागू होगा। इससे पहले, कंपनी ने मोबाइल रिचार्ज पर 3 रुपये का सुविधा चार्ज लगाया था।

Paytm और PhonePe पहले से लेते हैं चार्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें