Google Pay UPI Circle: गूगल पे जल्द लॉन्च करेगा यूपीआई सर्किल, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

यूपीआई सर्किल का इस्तेमाल कर ऐसे लोग यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, जिनका अपना बैंक अकाउंट नहीं है। इससे यूपीआई पेमेंट का दायरा काफी बढ़ जाएगा। एक व्यक्ति परिवार के दूसरे अकाउंट को यूपीआई सर्किल के जरिए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा दे सकेगा

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को पेमेंट का फुल या पार्शियल अथाराइजेशन दे सकता है।

गूगल पे जल्द यूपीआई सर्किल पर अपनी सेवाएं लॉन्च करेगा। यूपीआई सर्किल ऐसी सुविधा है, जो एक ही बैंक अकाउंट से दो या ज्यादा लोगों को यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देता है। यह स्कीम अभी पायलट आधार पर यूजर्स के चुने गए ग्रुप के बीच टेस्ट की जा रही है। इस सुविधा में एक व्यक्ति परिवार के कई सदस्यों को अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करने की इजाजत दे सकता है। ऐसे व्यक्ति को प्राइमरी अकाउंटहोल्डर कहा जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

डेलिगेशन के दो विकल्प

प्राइमरी यूजर परिवार के सदस्यों को अपने बैंक अकाउंट के इस्तेमाल के लिए अथाराइज कर सकता है। ऐसे में परिवार के सदस्यों को सेकेंडरी यूजर कहा जाएगा। प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को फुल या पार्शियल अथाराइजेशन दे सकता है। फुल डेलीगेशन में प्राइमरी यूजर हर महीने 15,000 रुपये तक की पेमेंट लिमिट तय कर सकता है। सेकेंडरी यूजर इस लिमिट के अंदर यूपीआई पेमेंट कर सकता है।

पार्शियल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर का ट्रांजेक्शन पर पूरा कंट्रोल बना रहता है। वह सेकेंडरी यूजर की तरफ से इनिशिएट किए गए हर ट्रांजेक्शन या पेमेंट रिक्वेस्ट को रिव्यू करने के बाद एप्रूव करता है। दोनों ही तरह के डेलिगेशन में यूपीआई सर्किल में ऐड होने के लिए प्राइमरी यूजर के रिक्वेस्ट के 30 मिनट के अंदर सेकेंडरी यूजर को उसे एक्सेप्ट करना पड़ता है। सेकेंडरी यूजर को प्राइमरी यूजर को तभी यूपीआई सर्किल के लिए ऐड कर सकेगा, जब उसके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेकेंडरी यूजर का मोबाइल नंबर सेव होगा।


ऐसे ज्वाइन करें यूपीआई सर्किल

यूपीआई सर्किल को ज्वाइन करने के लिए सेकेंडरी यूजर को अपने Google Pay UPI ऐप को ओपन करना होगा। फिर प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा और क्यूआर कोड आइकन पर टैप करना होगा। इससे प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर की तरफ से शेयर किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करेगा और उसे यूपीआई सर्किल में ऐड कर लेगा।

भरोसेमंद व्यक्ति को बनाएं सेकेंडरी यूजर

प्राइमरी यूजर को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह किसी भरोसेमंद व्यक्ति को सेकेंडरी यूजर के रूप में ऐड कर रहा है। प्राइमरी यूजर को यह तय करना होगा कि वह सेकेंडरी यूजर को पार्शियल डेलिगेशन देना चाहता है या फुल डेलिगेशन देना चाहता है। पार्शियल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर को सेकेंडरी यूजर के हर पेमेंट रिक्वेस्ट पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। उसे 10 मिनट के अंदर रिक्वेस्ट को एप्रूव करना होगा।

फुल डेलिगेशन के फायदें

फुल डेलिगेशन में अगर प्राइमरी यूजर ने सेकेंडरी यूजर के लिए 5,000 रुपये की मंथली लिमिट तय की है तो सेंकेडरी यूजर इस लिमिट के अंदर कई बार पेंमेंट कर सकता है। उसे हर पेमेंट के लिए प्राइमरी यूजर का एप्रूवल नहीं लेना होगा। फुल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर इस सुविधा की अंतिम तारीख बता सकता है।

यह भी पढ़ें: Hybrid Funds: क्या हाई वैल्यूएशन के बीच हाइब्रिड फंड में निवेश करने में कम रिस्क है?

सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना होगा

प्राइमरी यूजर के रिक्वेस्ट भेजने के बाद सेकेंडरी यूजर को यूपीआई सर्किल ज्वाइन करने का इनविटेशन मिल जाता है। वह रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है और प्राइमरी यूजर के यूपीआई सर्किल का हिस्सा बन जाता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2024 6:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।