भूल जाइए SBI, PNB और BOB, ये सरकारी बैंक दे रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, इन ग्राहकों को दे रहा 8.85% का इंटरेस्ट

Punjab & Sind Bank FD Rates: कई सरकारी बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर महंगाई को मात देने के लिए ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इनमें पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) 8.85% तक का उच्चतम ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहा है

अपडेटेड Mar 17, 2023 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) 8.85% तक का उच्चतम ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहा है।

Punjab & Sind Bank FD Rates: कई सरकारी बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर महंगाई को मात देने के लिए ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इनमें पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) 8.85% तक का उच्चतम ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहा है। PSB की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एक सुपर सीनियर सिटीजन PSB-उत्कर्ष 222 दिनों की एफडी पर 8.85% तक का ब्याज पा सकता है। सीनियर सिटीजन और आम ग्राहकों को 222 दिनों की जमा राशि पर क्रमशः 8.5% और 8% ब्याज मिल रहा है।

PSB एफडी पर ये ब्याज कर रहा है ऑफर

पीएसबी-शानदार 300 दिनों की एफडी


बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 8.35% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दे रहा है। आम जनता को इस पर 7.5% की ब्याज दर मिल सकती है।

पीएसबी-फैबुलस प्लस 601 दिन की एफडी

पीएसबी-फैबुलस प्लस 601 डेज फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% और सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज दे रहा है। आम ग्राहकों को इस पर 7% का ब्याज मिल रहा है।

PSB SRSD-1051 दिन की एफडी

पीएसबी एसआरएसडी-1051 डेज फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% और सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज ऑफर कर रहा है। अन्य ग्राहकों को 7% का ब्याज मिल रहा है।

SBI, BOB और PNB इतना दे रहे हैं अधिकतम ब्याज

पीएसबी की तुलना में भारतीय स्टेट बैंक अमृत कलश जमा पर अधिकतम 7.6% और एसबीआई सर्वोत्तम पर ग्राहकों को 7.9% का ब्याज दे रहा है। सुपर सीनियर सिटीजन को पंजाब नेशनल बैंक अधिकतम ब्याज 666 दिनों की एफडी पर 8.05% दे रहा है। सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज PNB दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों की बड़ौदा तिरंगा प्लस जमा योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 7.55% का ब्याज दे रहा है।

Jefferies के क्रिस्टोफर वुड लंबी अवधि में चीन से बेहतर मार्केट इंडिया को मानते हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।