निवेशकों को जल्द इनवेस्टमेंट का नया विकल्प मिलने जा रहा है। वे 50 साल की अवधि वाली गवर्नमेंट सिक्योरिटी में इनवेस्ट कर सकेंगे। RBI ने इस नई सिक्योरिटी का ऐलान किया है। अब तक गवर्नमेंट इंडिया का सबसे ज्यादा अवधि की सिक्योरिटी 40 साल की है। पहली बार सरकार 50 साल मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटी जारी करेगी। 30 अक्टूबर को शुरू होने वाले हफ्ते में यह सिक्योरिटी आएगी। सरकार 10,000 करोड़ रुपये की यह सिक्योरिटी जारी करेगी। इसकी यील्ड का ऐलान बाद में होगा। 50 साल की सिक्योरिटी की दो नीलामी इस फाइनेंशियल की दूसरी छमाही में होगी। आम तौर पर संस्थागत निवेशक लंबी अवधि के इंस्टीट्यूशनल बॉन्ड में इनवेस्ट करते हैं। इनमें EPFO, इंश्योरेंस कंपनियां, पेंशन फंड्स और चैरिटेबल ट्रस्ट्स शामिल होते हैं।