Get App

सरकार पहली बार पेश करेगी 50 साल मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटी, जानिए इसकी खास बातें

पहली बार सरकार 50 साल मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटी जारी करेगी। 30 अक्टूबर को शुरू होने वाले हफ्ते में यह सिक्योरिटी आएगी। सरकार 10,000 करोड़ रुपये की यह सिक्योरिटी जारी करेगी। इसकी यील्ड का ऐलान बाद में होगा। 50 साल की सिक्योरिटी की दो नीलामी इस फाइनेंशियल की दूसरी छमाही में होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2023 पर 5:54 PM
सरकार पहली बार पेश करेगी 50 साल मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटी, जानिए इसकी खास बातें
संस्थागत निवेशकों के बीच लंबी अवधि की सिक्योरिटी की मांग होती है। इसकी वजह यह है कि नियम के तहत उन्हें अपने फंड का एक निश्चित हिस्सा लंबी अवधि की सिक्योरिटी में इनवेस्ट करना जरूरी होता है।

निवेशकों को जल्द इनवेस्टमेंट का नया विकल्प मिलने जा रहा है। वे 50 साल की अवधि वाली गवर्नमेंट सिक्योरिटी में इनवेस्ट कर सकेंगे। RBI ने इस नई सिक्योरिटी का ऐलान किया है। अब तक गवर्नमेंट इंडिया का सबसे ज्यादा अवधि की सिक्योरिटी 40 साल की है। पहली बार सरकार 50 साल मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटी जारी करेगी। 30 अक्टूबर को शुरू होने वाले हफ्ते में यह सिक्योरिटी आएगी। सरकार 10,000 करोड़ रुपये की यह सिक्योरिटी जारी करेगी। इसकी यील्ड का ऐलान बाद में होगा। 50 साल की सिक्योरिटी की दो नीलामी इस फाइनेंशियल की दूसरी छमाही में होगी। आम तौर पर संस्थागत निवेशक लंबी अवधि के इंस्टीट्यूशनल बॉन्ड में इनवेस्ट करते हैं। इनमें EPFO, इंश्योरेंस कंपनियां, पेंशन फंड्स और चैरिटेबल ट्रस्ट्स शामिल होते हैं।

50 साल की सिक्योरिटी में कौन करेगा निवेश?

संस्थागत निवेशकों के बीच लंबी अवधि की सिक्योरिटी की मांग होती है। इसकी वजह यह है कि नियम के तहत उन्हें अपने फंड का एक निश्चित हिस्सा लंबी अवधि की सिक्योरिटी में इनवेस्ट करना जरूरी होता है। संस्थागत निवेशकों को इनवेस्टर्स या क्लाइंट्स की तरफ से लगातार निवेश आता है। उन्हें इस पैसे का निवेश निर्धारित माध्यमों में करना होता है। कुछ ऐसे संस्थागत निवेशक हैं, जिनकी लायबिलिटी लॉन्ग टर्म की होती है। इसलिए वे लॉन्ग टर्म में मैच्योर होने वाली सिक्योरिटी में इनवेस्ट करते हैं। पेंशन फंड इसका उदाहरण है।

लंबी अवधि की सिक्योरिटी सरकार के लिए फायदेमंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें