कार और मोटरसाइकिल खरीदने वाले लोगों के लिए खुशखबरी आ गई है। 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में छोटी कार और कम पावर की मोटरसाइकिल पर जीएसटी घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। जीएसटी में कमी का यह फैसला 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। अगर आप टैक्स में कमी का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
सिर्फ छोटी कारों पर जीएसटी के रेट में कमी
यह ध्यान में रखना जरूरी है कि GST Council ने सिर्फ छोटी कारों (Small Cars) और कम पावर वाली मोटरसाइकिल (low power bikes) के टैक्स में कमी की है। इसका मतलब है कि पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी की 12सीसी तक पावर और 4000 मिमी लंबाई तक की कारों पर अब 28 फीसदी की जगह 18 फीसदी टैक्स लगेगा। 1500सीसी तक की पावर और 4000 मिमी तक लंबाई वाली डीजल कारों पर अब 28 की जगह 18 फीसदी टैक्स लगेगा। इसका मतलब है कि अगर छोटी कार खरीदते हैं तो आपको अब 10 फीसदी कम टैक्स चुकाना होगा।
बड़ी कारों पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा टैक्स
अगर आप मारुति स्विफ्ट, ह्यूंडई आई20, टाटा अल्ट्रॉज और होंडा अमेज जैसी कारें खरीदना चाहते हैं तो आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन, अगर आप 1200 सीसी से ज्यादा पावर और 4000 मिमी से लंबी पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी कार खरीदना चाहते हैं तो अब आपको 40 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ेगा। अगर आप 1500 सीसी से ज्यादा पावर और 4000 मिमी से लंबी डीजल कार खरीदना चाहते हैं तो आपको 40 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। पहले इन कारों पर भी 28 फीसदी टैक्स लगता था। इसका मतलब है कि जीएसटी घटने का फायदा सिर्फ छोटी कार खरीदने वाले लोगों को मिलेगा। बड़ी कार खरीदने वाले लोगों को पहले से ज्यादा जीएसटी चुकाना होगा।
ये गाड़ियां होने जा रही हैं महंगी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब प्रीमियम SUV, इंपोर्टेड मॉडल्स, टोयोटा फॉर्चयूनर, महिंदा एक्सयूवली700 जैसी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। सरकार का मानना है कि आम तौर पर बड़ी या लग्जरी गाड़ियां वैसे लोग खरीदते हैं जिनके लिए गाड़ी की कीमत मायने नहीं रखती हैं। नौकरी करने वाले या लोअर मिडिल क्लास के लोगों की ज्यादा दिलचस्पी छोटी कारें खरीदने में होती हैं। इसलिए जीएसटी में कमी का फायदा मिडिल क्लास के लोगों को ज्यादा मिलेगा। ज्यादा इनकम वाले लोगों के लिए अब बड़ी गड़ियां खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
350 सीसी तक की मोटरसाइकिल होगी सस्ती
मोटरसाइकिल जिनकी पावर 350सीसी तक या इससे कम है, उनकी कीमत घटने जा रही है। इसकी वजह यह है कि अब इन पर 28 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लागू होगा। लेकिन, 350सीसी से ज्यादा पावर वाली मोटरसाइकिलें महंगी होने जा रही हैं। इसकी वजह यह है कि इन पर अब 40 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले ज्यादा पावर की मोटरसाइकिलों पर भी 28 फीसदी टैक्स लगता था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी रेट्स में बदलाव से 650सीसी की रायल एनफील्ड, हॉर्ले डेविडसन और केटीएम जैसी प्रीमियम बाइक्स महंगी हो जाएंगी।
महंगी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ये बातें जान लीजिए
ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप महंगी कार या मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपको 22 सितंबर से पहले उन्हें खरीद लेना चाहिए। इसकी वजह यह है कि 22 सितंबर से जीएसटी के नए रेट्स लागू हो जाएंगे, जिससे बड़ी कार और ज्यादा पावर वाली मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ जाएगी। अगर आप छोटी कार या 350सीसी से कम पावर वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपको 21 सितंबर तक इंतजार करना चाहिए। इसके बाद कंपनियां छोटी कारों पर 18 फीसदी के रेट्स से जीएसटी वसूलेंगी।
छोटी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल
जानकारों का यह भी कहना है कि अगर आप छोटी कार खरीदना चाहते हैं तो आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। 22 सितंबर से नए रेट्स लागू होने जा रहे हैं। कंपनियां और डीलर छोटी कारों पर जीएसटी में कमी को किस तरह एडजस्ट करती हैं यह अभी देखना होगा। डीलरों के पास पुरानी इनवेंट्री है। कंपनी इस इनवेंट्री के लिए क्या पॉलिसी लाती है इस पर तस्वीर साफ नहीं है। आने वाले दिनों में इन मसलों पर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। जीएसटी में कमी से किसी गाड़ी की कीमत कितनी कम होती है, यह भी देखना होगा। इसलिए पूरी तस्वीर साफ होने के बाद ही आप यह तय कर सकेंगे कि आपने अपने लिए गाड़ी का जो बजट तय किया है, उसमें कौन-कौन सी गाड़ियों का विकल्प आपको मिलने जा रहा है।