Get App

GST Rate Cut: क्या गोल्ड पर भी जीएसटी घटा है, क्या मुझे मेकिंग चार्ज पर टैक्स चुकाना होगा?

GST Rate Cut: नवरात्र में गाड़ियों सहित कई चीजों की बिक्री बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि नवरात्र को बड़ी खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। कई लोग त्योहारों खासकर धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड या गोल्ड ज्वेलरी खरीदते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 5:17 PM
GST Rate Cut: क्या गोल्ड पर भी जीएसटी घटा है, क्या मुझे मेकिंग चार्ज पर टैक्स चुकाना होगा?
इस महीने की शुरुआत में हुई मीटिंग में जीएसटी काउंसिल ने गोल्ड पर टैक्स के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया।

जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू हो गए हैं। 300 से ज्यादा चीजों पर जीएसटी के रेट्स घट गए हैं। इनमें कार, एसयूवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन से लेकर रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें शामिल हैं। यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई में इस्तेमाल होने वाले स्टेशनरी तक की चीजें घटी हैं। कार, फ्रिज, वॉशिंग मशीन खरीदने वाले लोग उत्साहित हैं, क्योंकि जीएसटी में कमी 22 सितंबर से लागू हो गई है, जो नवरात्र का पहला दिन है। नवरात्र में गाड़ियों सहित कई चीजों की बिक्री बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि नवरात्र को बड़ी खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। सवाल है कि क्या गोल्ड ज्वेलरी पर भी टैक्स घटा है? मनीकंट्रोल ने इस बारे में एक्सपर्ट से बात की।

गोल्ड पर जीएसटी के रेट में बदलाव नहीं

एक्सपर्ट ने कहा कि Gold पर जीएसटी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस महीने की शुरुआत में हुई मीटिंग में जीएसटी काउंसिल ने गोल्ड पर टैक्स के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया। इसकी वजह यह है कि फिजकल गोल्ड मार्केट काफी संवेदनशील है। इसलिए जीएसटी काउंसिल ने गोल्ड पर जीएसटी के 3 फीसदी रेट को बनाए रखने का फैसला किया। इसका मतलब है कि अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको पहले की तरह 3 फीसदी टैक्स चुकाना होगा।

ज्वेलर को चुकाना होगा 5% मेकिंग चार्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें