Get App

GST 2.0: क्या अब आपको 21 सितंबर तक खरीदारी का प्लान रोक देना चाहिए?

GST 2.0: एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको 21 अगस्त तक खरीदारी का प्लान रोक देना चाहिए। 21 सितंबर तक चीजों पर जीएसटी के मौजूदा रेट्स लागू होंगे। 22 सितंबर से चीजों पर नए रेट्स से जीएसटी लगेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 5:03 PM
GST 2.0: क्या अब आपको 21 सितंबर तक खरीदारी का प्लान रोक देना चाहिए?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जीएसटी में कमी का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि इंडस्ट्री को जीएसटी में बदलाव को लागू करने के लिए पर्याप्त समय मिला है।

जीएसटी काउंसिल का फैसला 22 सितंबर से लागू होने जा रहा है। इसके बाद हजारों चीजों की कीमतें घट जाएंगी। खास बात यह है कि 22 सितंबर से ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस वक्त हर साल बड़ी खरीदारी करते हैं। इनमें बाइक्स और कार तक शामिल होती हैं। दुकानदार और कंपनियां बंपर डिस्काउंट ऑफर करती हैं। अब जीएसटी में कमी से खरीदारी का फायदा दोगुना होने जा रहा है। जीएसटी के सिर्फ 5 फीसदी और 18 फीसदी स्लैब लागू होने का मतलब है कि शैंपू से लेकर कार तक सस्ती होने जा रही है। ये चीजें 22 सितंबर से आपको सस्ती मिलेंगी। तो क्या आपको 21 सितंबर तक खरीदारी का प्लान रोक देना चाहिए?

22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स से बिकेंगे समान

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको 21 अगस्त तक खरीदारी का प्लान रोक देना चाहिए। डेलॉयट इंडिया के पार्टनर हार्दिक गांधी ने कहा, "22 सितंबर से इनवॉयसेज पर GST का नए रेट्स दिखने चाहिए। रिटेलर्स आपको पुराने जीएसटी रेट्स पर समान नहीं बेच सकते हैं, भले ही डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ उनका एडजस्टमेंट बाकी हो।" उन्होंने कहा कि सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह एंटी प्रॉफिटरिंग रूल्स पर ज्यादा जोर नहीं देगी। लेकिन, सरकार उम्मीद करती है कि कंपनियां जीएसटी में कमी का फायदा ग्राहकों को देंगी। इसका मतलब है कि अगर किसी चीज पर जीएसटी 10 फीसदी घटता है तो उसकी कीमत में भी यह कमी दिखेगी।

बिजनेसेज को जीएसटी में बदलाव लागू करने को मिला है समय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें