Credit Cards

स्कूटी, बाइक्स, कार और SUV की कीमतों पर जीएसटी घटने का कितना पड़ेगा असर?

जीएसटी में कमी का फायदा ऑटो कंपनयों और ग्राहकों को दोनों को होगा। कीमतें घटने से गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी। इससे पिछले कई सालों से सुस्ती का सामना कर रही ऑटो इंडस्ट्री में रौनक लौटने की उम्मीद है। हालांकि, ग्राहक इस बारे में स्थिति साफ होने तक इंतजार करना चाहेंगे

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
जीएसटी घटने का सबसे ज्यादा फायदा Maruti Suzuki को होगा। इसकी वजह यह है कि इसके पोर्टफोलियो में Alto k10, Celerio, WagonR, Swift, Beleno और Dzire जैसी छोटी कारें हैं।

इंडिया में सबसे ज्यादा गाड़ियां दिवाली और धनतेरस पर बिकती हैं। इस बार तो दिवाली और धनतेरस पर कारों की बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं। कई कारों और स्कूटर-मोटरसाइकिल पर टैक्स टैक्स 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने जा रहा है। इससे कई कारों और दोपहियों की कीमतों में बड़ी गिरावट आएगी। हालांकि, लग्जरी गाड़ियों के ग्राहकों को 40 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ सकता है। अगर आप कार, स्कूटी या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बड़ा फायदा होने जा रहा है।

ग्राहक टैक्स को लेकर स्थिति स्पष्ट होने तक इंतजार करना चाहेंगे

एसएंडपी ग्लोबल मोबिलिटी के गौरव वंगाल ने कहा कि GST में कमी का फायदा ऑटो कंपनयों और ग्राहकों को दोनों को होगा। कीमतें घटने से गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "ऑटो कंपनियों को दुधारू गाय समझा जाता रहा है। शुरुआती संकेतों से लगता है कि छोटी कारों और 4 मीटर से लंबी व्हीकल्स पर सेस बढ़ाने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। इससे कीमतों में मिलने वाला फायदा न के बराबर रह जाएगा। इसलिए जब तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, ग्राहक इंतजार करना चाहेंगे, जिसका असर शॉर्ट टर्म में गाड़ियों की सेल्स पर पड़ सकती है।"


गाड़ियों की मांग बढ़ने से रोजगार के नए मौके बनेंगे

प्राइमर पार्टनर्स के वाइस प्रेसिडेंट निखिल ढाका ने कहा कि जीएसटी घटने से गाड़ियां लोगों के खर्च करने की क्षमता के अंदर आ जाएंगीा। एट्री-लेवल गाड़ियों की कीमतों में 20,000 से 25,000 रुपये तक की कमी आ सकती है। एचएसबीसी ग्लोबल इनवेस्टमेंट रिसर्च के एनालिस्ट्स का मानना है कि जीएसटी घटने का निगेटिव असर शॉर्ट टर्म में सरकार के रेवेन्यू पर पड़ेगा। लेकिन, इससे गाड़ियों की मांग बढ़ेगी, जिससे रोजगार के नए मौके बनेंगे। पैसेंजर व्हीकल्स से 14-15 अरब डॉलर का जीएसटी आता है। दोपहियों से 5 अरब डॉलर जीएसटी आता है।

मारुति सुजुकी को होगा सबसे ज्यादा फायदा

जीएसटी घटने का सबसे ज्यादा फायदा Maruti Suzuki को होगा। इसकी वजह यह है कि इसके पोर्टफोलियो में Alto k10, Celerio, WagonR, Swift, Beleno और Dzire जैसी छोटी कारें हैं। Hyundai Motor और Tata Motors को भी फायदा होगा, क्योंकि इन दोनों के पोर्टफोलियो में भी 4 मीटर से कम लंबाई वाले मॉडल्स हैं। दोपहियों में Hero MotoCorp, Honda, TVS और Bajaj Auto जैसी कंपनियों को फायदा होगा।

ईवी और हाइड्रोजन सेल्स मॉड्यूल पर जीएसटी

इंडिया में बैटरी से चलने वाली यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर पहले से 5 फीसदी टैक्स लगता है। इन पर कोई अतिरिक्त सेस भी नहीं लगता है। हाइड्रोजन फ्यूल-सेल मॉडल्स पर 12 फीसदी जीएसटी है। इन पर भी सेस नहीं लगता है। इससे इनकी कीमतों में किसी तरह की कमी नहीं आएगी। थ्री-व्हीलर्स के ग्राहकों को काफी फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि सभी तरह के थ्री-व्हीलर्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। 28 फीसदी की जगह 18 फीसदी टैक्स से इनकी कीमतों में बड़ी कमी आएगी।

टू व्हीलर्स पर जीएसटी के नियम

350सीसी तक के टू-व्हीलर्स पर अभी 28 फीसदी जीएसटी लगता है। इस पर सेस नहीं लगता है। 350 सीसी से ज्यादा के टू-व्हीलर्स पर 28 फीसदी जीएसटी के अलावा 3 फीसदी टैक्स भी लगता है। इससे कुल टैक्स 31 फीसदी तक पहुंच जाता है। अभी यह साफ नहीं है कि 350 सीसी से ज्यादा पावर वाले टू-व्हीलर्स को लग्जरी कैटेगरी में रखा जाएगा या नहीं। अगर इसे लग्जरी कैटेगरी में नहीं रखा जाता है तो इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट आएगी।

4 मीटर तक लंबाई वाली गाड़ियों पर जीएसटी

अभी 4 मीटर तक लंबाई और 1200 सीसी वाले पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी कारों पर 12 फीसदी जीएसटी और 1 फीसदी सेस लगता है। इससे इन पर कुल टैक्स बढ़कर 29 फीसदी हो जाता है। 4 मीटर तक लंबी और 1500 सीसी तक इंजन वाली डीजल कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और 3 फीसदी सेस लगता है। इससे इन पर कुल टैक्स 31 फीसदी तक पहुंच जाता है। इस कैटेगरी को जीएसटी घटने का सबसे ज्यादा फायदा होगा।

ज्यादा पावर वाली कारों पर जीएसटी

1500 सीसी तक पावर वाली कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और 17 फीसदी सेस लगता है। इससे इन पर कुल टैक्स बढ़कर 45 फीसदी तक पहुंच जाता है। 1500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और 20 फीसदी सेस लगता है। इससे इन पर कुल टैक्स 48 फीसदी तक पहुंच जाता है। 4 मीटर से ज्यादा लंबी और 1500 से ज्यादा इंजन और 170एमएम ग्राउंड क्लियरेंस वाली एसयूवी पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 फीसदी सेस लगता है। इससे इन पर कुल टैक्स 50 फीसदी तक पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ें: GST Reforms: कार से लेकर मोबाइल तक... क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा? देखिए पूरी लिस्ट

हाइब्रिड कारों पर जीएसटी के नियम

हाइब्रिड कारों जिनकी लंबी 4 मीटर तक है इंजन 1200 सीसी (पेट्रोल) और 1,500 सीसी (डीजल) तक है उन पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। इन पर सेस नहीं लगता है। बड़ी हाइब्रिड कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और 15 फीसदी टैक्स लगता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।