Get App

मुफ्त मिलेगा 100 गज का प्लॉट और सोलर पैनल, इस राज्य ने बीपीएल परिवारों को दी खुशखबरी

हरियाणा सरकार ने राज्य के लाखों गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत भरी घोषणाएं की हैं। राज्य सरकार बीपीएल परिवारों को 100 गज का प्लॉट और सोलर पैनल फ्री देगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 12:44 PM
मुफ्त मिलेगा 100 गज का प्लॉट और सोलर पैनल, इस राज्य ने बीपीएल परिवारों को दी खुशखबरी
हरियाणा सरकार ने राज्य के लाखों गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत भरी घोषणाएं की हैं।

हरियाणा सरकार ने राज्य के लाखों गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत भरी घोषणाएं की हैं। राज्य सरकार बीपीएल परिवारों को 100 गज का प्लॉट और सोलर पैनल फ्री देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को लाडवा विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दो अहम योजनाओं की जानकारी दी, जिससे बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी के परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।

मुफ्त सोलर पैनल से मिलेगी 200 यूनिट तक बिजली

सीएम सैनी ने बताया कि जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 2 किलोवाट के सोलर पैनल मुफ्त में दिए जाएंगे। ये पैनल उनके घरों की छतों पर लगाए जाएंगे और हर महीने करीब 200 यूनिट बिजली उत्पन्न कर पाएंगे।

राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र की ओर से 70,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। बैलेंस कॉस्ट को हरियाणा सरकार खुद वहन करेगी, यानी परिवारों को एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा। अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाकर पात्र परिवारों की पहचान करेगी और उनके घरों पर पैनल लगवाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें