Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today:अदानी इंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का करीब 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। वहीं NCC को बिहार सरकार से बारनेर Reservoir Scheme के लिए 2100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:40 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
TRANSRAIL LIGHTING को अफ्रीका में `421 करोड़ के ऑर्डर मिला। FY26 में कुल ऑर्डर इनफ्लो `3,500 करोड़ से ज्यादा रहा।

Top 20 Stocks Today:अदानी इंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का करीब 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। वहीं NCC को बिहार सरकार से बारनेर Reservoir Scheme के लिए 2100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला। केनरा बैंक की सहयोगी केनरा HSBC LIFE के IPO का रास्ता साफ हुआ । मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पब्लिक इश्यू को हरी झंडी दी है। IPO करीब 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PB Fintech औऱ Alkem Labs सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

PB Fintech (GREEN)

2030 तक प्लेटफॉर्स से प्रीमियम बुकिंग बढ़ाने का लक्ष्य है जबकि प्रीमियम की बुकिंग `1 लाख करोड़ तक करने का लक्ष्य है।

Alkem Labs (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें