Top 20 Stocks Today:अदानी इंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का करीब 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। वहीं NCC को बिहार सरकार से बारनेर Reservoir Scheme के लिए 2100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला। केनरा बैंक की सहयोगी केनरा HSBC LIFE के IPO का रास्ता साफ हुआ । मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पब्लिक इश्यू को हरी झंडी दी है। IPO करीब 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PB Fintech औऱ Alkem Labs सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।