Get App

म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो 20-30% टूट जाता बाजार, अगले साल दिखेगी तेजी - क्रिस वुड

क्रिस वुड ने कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड की तरफ से मजबूत निवेश देखने को मिला है। इससे घरेलू इक्विटी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगर बाजार को म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो इस साल हुई विदेशी निवेशकों बिकवाली के चलते भारतीय बाजार 20-30 फीसदी तक टूट जाते

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 5:57 PM
म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो 20-30% टूट जाता बाजार, अगले साल दिखेगी तेजी - क्रिस वुड
अगस्त लगातार 25वां ऐसा महीना रहा है जिसमें घरेलू संस्थागत निवेशक नेट बॉयर रहे हैं। वित्त वर्ष 2026 के पहले पांच महीनों में इनकी तरफ से 37.6 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश हुआ है

क्रिस वुड ने कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड की तरफ से मजबूत निवेश देखने को मिला है। इससे घरेलू इक्विटी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगर बाजार को म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो इस साल हुई विदेशी निवेशकों बिकवाली के चलते भारतीय बाजार 20-30 फीसदी तक टूट जाते

जेफरीज में इक्विटी स्ट्रेटेजिस्ट ग्लोबल हेड और ग्रीड एंड फियर रिपोर्ट के लेखक क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में भारतीय बाजारों का तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन घरेलू कंपनियों के महंगे वैल्यूएशन के कारण हुआ है। इसके चलते बाजार में एक 'हेल्दी कंसोलीडेशन' हुआ है जो 2025 के बाकी समय में भी जारी रह सकता है।

म्यूचुअल फंड की तरफ से मजबूत निवेश ने बाजार को दिया सहारा

क्रिस वुड ने आगे कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड की तरफ से मजबूत निवेश देखने को मिला है। इससे घरेलू इक्विटी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगर बाजार को म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो इस साल हुई विदेशी निवेशकों बिकवाली के चलते भारतीय बाजार 20-30 फीसदी तक टूट जाते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें