Market insight : निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही है। आज ऑटो,रियल्टी और इंफ्रा शेयरों में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 9 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी 24500 से 25265 तक आता दिखा। इसका मोमेंटम भी काफी ज्यादा ओवरबॉट है। यहां पर लेवल बेस्ड ट्रेंडिंग की सलाह नहीं होगी। इस तेजी में इंडेक्स में ट्रेड लेने की सलाह नहीं होगी, किसी नए पुलबैक में ही नई खरीदारी की सलाह होगी।