PF Balance Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज अपने मेंबर्स के खातों में जमा करना शुरू कर दिया है। हालांकि, संगठन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक SMS या ईमेल अलर्ट नहीं भेजा गया है। लेकिन देशभर में कई खाताधारकों ने अपनी पासबुक में ब्याज रकम अपडेट होते हुए देखी है। आइए जानते हैं 4 तरीके, जिनके जरिए आप अपने PF अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं।
8 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को होगा लाभ
यह ब्याज दर फरवरी 2025 में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने प्रस्तावित की थी। इस पर वित्त मंत्रालय ने भी अपनी मुहर लगा दी, जिसके बाद ब्याज क्रेडिट शुरू हसे मंजूरी मिल गई। यह दर करीब 8 करोड़ सक्रिय अंशधारकों पर लागू होती है।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक, यह दर फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों की तुलना में लंबी अवधि में बेहतर और स्थिर रिटर्न देती है, जिससे EPF देश के वेतनभोगी वर्ग के लिए एक मजबूत रिटायरमेंट टूल बना रहता है।
ब्याज जमा होने की टाइमलाइन और कैलकुलेशन
EPFO हर महीने ब्याज का कैलकुलेशन करता है, लेकिन इसे वित्त वर्ष खत्म होने के बाद खातों में एकमुश्त क्रेडिट किया जाता है। आमतौर पर यह प्रक्रिया जून से अगस्त के बीच पूरी होती है। ब्याज केवल कर्मचारी के योगदान और नियोक्ता की EPF हिस्सेदारी पर लागू होता है। पेंशन फंड पर ब्याज नहीं मिलता। जमा की गई रकम पर ब्याज सालाना कंपाउंड होता है।
ब्याज जमा हुआ या नहीं, ऐसे करें चेक
EPF खाताधारक 4 तरीकों से पता कर सकते हैं कि उनके खाते में पीएफ का ब्याज जमा हुआ है या नहीं।
2. UMANG ऐप: EPFO सेक्शन में जाकर 'View Passbook' के जरिए जानकारी हासिल की जा सकती है।
3. SMS: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 'EPFOHO <space> UAN' टाइप कर 7738299899 पर भेजें।
4. मिस्ड कॉल: पंजीकृत नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
यहां ध्यान रखने वाली यह है कि SMS या फिर मिस्ड कॉल के जरिए आप बैलेंस तभी चेक कर सकते हैं, जब आपकी KYC पूरी हो। मतलब कि आपका आधार, पैन और बैंक अकाउंट डिटेल PF अकाउंट से लिंक हो। अगर सारी चीजें सही होने के बाद भी ब्याज की रकम जमा नहीं दिखाई दे रही है, तो खाताधारकों को कुछ दिन इंतजार करना चाहिए। सिस्टम अपडेट में समय लग सकता है। जरूरत पड़ने पर EPFO की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज की जा सकती है।