HDFC Bank: अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 जुलाई 2025 से पहले इन बदलावों को जरूर समझ लें। HDFC बैंक ने 1 जुलाई 2025 से अपने कार्ड नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं। ये बदलाव गेमिंग, वॉलेट लोडिंग, यूटिलिटी बिल, रेंट, फ्यूल, एजुकेशन पेमेंट और रिवॉर्ड पॉइंट्स को लेकर हैं। आइए जानते हैं कि अब क्या बदलने जा रहा है।
Millennia, Paytm, Swiggy, Easy EMI जैसे कुछ कार्ड्स पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। Marriott Bonvoy कार्डधारकों को अब भी असीमित रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे।
अब अगर आप Dream11 या MPL जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो उस पर 1% का चार्ज लगेगा। यह चार्ज अधिकतम 4,999 रुपये मंथली तक सीमित होगा। इन खर्चों पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
Paytm, Mobikwik जैसे वॉलेट्स को क्रेडिट कार्ड से 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करने पर भी 1% चार्ज लगेगा। यह भी 4,999 रुपये तक सीमित रहेगा। इस पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
अब 50,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% शुल्क पहले 3,000 रुपये तक लगता था, अब उसे बढ़ाकर 4,999 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, इंश्योरेंस पेमेंट इस चार्ज से अब भी मुक्त हैं।
हर रेंट पेमेंट पर 1% शुल्क जारी रहेगा, लेकिन पहले जहां एक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 3,000 रुपये चार्ज लगता था, अब यह सीमा 4,999 रुपये कर दी गई है।
15,000 रुपये से अधिक के फ्यूल खर्च पर 1% सरचार्ज पहले 3,000 रुपये तक सीमित था। अब यह लिमिट 4,999 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से की गई शिक्षा संबंधित पेमेंट्स पर भी अब 1% चार्ज अधिकतम 4,999 रुपये तक लगेगा। हालांकि, अगर पेमेंट सीधे एजुकेशन संस्थान को किया गया हो तो वह इस शुल्क से मुक्त रहेगा।
अब इंश्योरेंस पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को रोज़ाना नहीं, बल्कि महीने भर के हिसाब से ट्रैक किया जाएगा:
Infinia/Infinia Metal कार्ड: पहले 5,000 पॉइंट्स/दिन, अब 10,000 पॉइंट्स/महीना
Diners Black/ Biz Black Metal: अब 5,000 पॉइंट्स/महीना
अन्य कार्ड: 2,000 पॉइंट्स/महीना