HDFC Bank Credit Card: अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर कार्ड्स के इस्तेमाल पर नए चार्ज और रिवॉर्ड प्वाइंट नियम लागू होने वाले हैं। ये बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे। नए नियम ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोडिंग, यूटिलिटी बिल, रेंट, फ्यूल और एजुकेशन पेमेंट पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से ट्रांजैक्शन पर कितना चार्ज लगेगा और रिवॉर्ड प्वाइंट्स कैसे मिलेंगे।
1. ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग पर चार्ज
अगर आप Dream11, MPL, Rummy Culture, Junglee Games जैसे प्लेटफॉर्म्स पर महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो बैंक 1% का चार्ज लगाएगा।
अधिकतम चार्ज: 4,999 रुपये
रिवॉर्ड प्वाइंट: गेमिंग पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा।
अगर आप महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा PayTM, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा लोड करते हैं, तो 1% का चार्ज लगेगा।
अधिकतम चार्ज: 4,999 रुपये मंथली
3. यूटिलिटी बिल पर अतिरिक्त चार्ज
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से महीने में 50,000 रुपये (कंज्यूमर कार्ड) या 75,000 रुपये (बिजनेस कार्ड) से ज्यादा खर्च करते हैं, तो यूटिलिटी बिल पर 1% चार्ज लगेगा। यह चार्ज भी 4,999 रुपये तक सीमित रहेगा।
इंश्योरेंस पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
4. रेंट, फ्यूल और एजुकेशन ट्रांजैक्शन पर बदलाव
रेंट पेमेंट पर 1% का चार्ज पहले की तरह जारी रहेगा और अधिकतम 4,999 रुपये होगा। फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% का चार्ज तभी लगेगा जब खर्च 15,000 रुपये या 30,000 रुपये से ऊपर जाएगा। एजुकेशन फीस पर 1% चार्ज केवल तब लगेगा जब थर्ड-पार्टी ऐप्स से पेमेंट किया जाए। स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या POS मशीन से पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
5. इंश्योरेंस ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट कैप
इंश्योरेंस ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन एक लिमिट के साथ आएगा। मिलेनिया, UPI, Swiggy, Paytm और Bharat जैसे कार्ड्स पर पहले की रिवॉर्ड कैपिंग लागू रहेगी। Marriott Bonvoy कार्ड पर इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स की कोई लिमिट नहीं होगी। HDFC कार्ड्स के ग्राहक 1 जुलाई से पहले अपने खर्च की योजना बनाएं और इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए कार्ड का इस्तेमाल करें। इससे आप अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं और अपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स का अधिकतम फायदा उठा पाएंगे।