HDFC Bank Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की कमी कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले हफ्ते रेपो रेट को 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया था। इसके बाद अब देश के कई बड़ें बैंकों ने होम लोन से जुड़ी दरों में कटौती करना शुरू कर दिया। अब इस गिनती में एचडीएफसी बैंक का नाम भी शामिल हो गया है। बैंकों की इस कटौती का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनके लोन MCLR, RLLR या RBLR से जुड़े हुए हैं। दरें घटने से या तो EMI कम होगी या फिर लोन का पीरियड कम हो जाएगा।
HDFC बैंक ने अपने MCLR रेट्स में 5 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है। अब बैंक का नया MCLR रेंज 8.30% से 8.55% के बीच है। पहले यह 8.35% से 8.60% के बीच था। इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके होम लोन या दूसरे रिटेल लोन MCLR से जुड़े हैं।
RBI के रेपो रेट घटाने के बाद बाकी बैंक भी अपने-अपने बेंचमार्क लोन रेट कम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और बैंकों की ओर से दरें घटाने की उम्मीद है, जिससे होम लोन लेने वालों की जेब पर बोझ कम होगा।
MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिसके नीचे बैंक किसी ग्राहक को लोन नहीं दे सकता। यानी बैंक लोन का ब्याज इसी दर के आधार पर तय करता है। यह सिस्टम 2016 में RBI ने शुरू किया था, ताकि ब्याज दर ट्रांसपेरेंट रहे और ग्राहकों को फायदा मिल सके। जब भी RBI अपनी नीतियों में बदलाव करता है, उसका असर धीरे-धीरे MCLR पर पड़ता है।