HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैक HDFC ने बल्क एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की FD को बल्क एफडी कहा जाता है। HDFC Bank 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। बल्क एफडी पर नई दरें 3 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक ने इस बार एक साल से 15 महीने की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। एक साल से 15 महीने की एफडी पर 7.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन को इसी एफडी पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
