Get App

बच्चे को विदेश पढ़ाना चाहते हैं? जानिए आपको हर महीने SIP में कितना निवेश करना होगा

इंडिया में मातापिता की दिलचस्पी बच्चों को विदेश पढ़ाने में बढ़ रही है। पहले वे ग्रेजुएशन के बाद की पढ़ाई के लिए बच्चे को विदेश भेजना चाहते थे। अब ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए बच्चे विदेश जा रहे हैं। विदेश में पढ़ाई बहुत महंगी है। इसलिए इसके लिए पैसा का इंतजाम करना एक बड़ा चैलेंज है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 2:40 PM
बच्चे को विदेश पढ़ाना चाहते हैं? जानिए आपको हर महीने SIP में कितना निवेश करना होगा
अगर आप विदेश में बच्चे की उच्च शिक्षा चाहते हैं तो जितना जल्द हो सके सेविंग्स की शुरुआत कर देना जरूरी है।

देवेश चक्रवर्ती बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई करने अमेरिका जा रहे हैं। 18 साल के देवेश ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कोन्नोन स्कूल से साइंस से इंटरमीडियट किया है। वह नॉर्थइस्टर्न यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स और इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई करेंगे। यह पढ़ाई का बदल रहा ट्रेंड है। कुछ साल पहले तक मातापिता बच्चों को पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए बच्चों को विदेश भेजते थे। अब ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए बच्चे विदेश जा रहे हैं।

विदेश में पढ़ाई बहुंत महंगी

विदेश में पढ़ाई बहुंत महंगी है। लेकिन देवेश के पिता इसके लिए तैयार थे। उन्होंने बताया कि बच्चा जब सातवीं क्लास में हो तब मातापिता को बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सवाल है कि बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए सेविंग्स की शुरुआत किस तरह से की जाए और कितने अमाउंट का फंड इसके लिए पर्याप्त होगा?

कॉलेज मातापिता के एसेट्स की जांच करते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें