घर खरीदारों के लिए खुशखबरी आई है। अब रिजॉल्यूशन प्रोसेस जारी रहने के दौरान ही उन्हें घर का पजेशन मिल जाएगा। इसका मतलब है कि होम बायर्स को घर का पजेशन लेने के लिए रिजॉल्यूशन प्रोसेस खत्म होने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (आईबीबीआई) ने नियमों में बदलाव किया है। आईबीबीआई ने इस बदलाव को 3 फरवरी को नोटिफाइ किया है। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।