आरबीआई ने 6 अगस्त को सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी का एलान कर दिया। केंद्रीय बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में कमी का एलान नहीं किया। इसका मतलब है कि रेपो रेट 5.50 फीसदी पर बना रहेगा। इससे पहले उन्होंने जून की मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का ऐलान किया था। अप्रैल की पॉलिसी में भी केंद्रीय बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी। इससे पहले फरवरी में भी कमी हुई थी।
