Get App

Home Loan: मौजूदा बैंक के पास रुकें, या स्विच करें? जानिए कैसे सस्ता होगा आपका होम लोन

Home Loan: RBI की लगातार रेपो रेट कटौती के बाद होम लोन सस्ते हो रहे हैं। लेकिन असली सवाल है, क्या मौजूदा बैंक के साथ रहना फायदेमंद है या नए लेंडर के पास जाना? एक्सपर्ट से जानिए कैसे लें सही फैसला।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 4:18 PM
Home Loan: मौजूदा बैंक के पास रुकें, या स्विच करें? जानिए कैसे सस्ता होगा आपका होम लोन
Home Loan: मौजूदा लेंडर से रीनेगोशिएशन का असर क्रेडिट स्कोर पर नहीं होता।

Home Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2025 में लगातार रेपो रेट में कटौती की है। अधिकतर बैंकों ने इसका फायदा ग्राहकों को ट्रांसफर भी किया है। इस बदलाव से लाखों होम लोन ग्राहकों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उन्हें कम ब्याज दर का फायदा लेने के लिए लोन शिफ्ट करना चाहिए? और अगर हां, तो यह कदम मौजूदा लेंडर के साथ उठाना सही रहेगा या नए लेंडर के पास जाना बेहतर होगा?

दो रास्ते: रीनेगोशिएशन और रीफाइनेंसिंग

फाइनेंशियल प्लानिंग फर्म- हम फौजी इनिशिएटिव्स के सीईओ कर्नल संजीव गोविला (रिटायर्ड) का कहना है कि होम लोन पर कम ब्याज दर पाने के दो तरीके हैं। पहला- मौजूदा लेंडर से ब्याज दर पर दोबार बातचीत। यह विकल्प अपेक्षाकृत आसान, कम कागजी कार्यवाही वाला और समय बचाने वाला होता है।

हालांकि, यह पूरी तरह मुफ्त नहीं है। बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) आमतौर पर बकाया लोन राशि का 0.25%-0.5% या निश्चित प्रोसेसिंग शुल्क लेते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें