Get App

Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब

Credit Score: क्या आपको पता है कि सिर्फ लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना भी आपका क्रेडिट स्कोर गिरा सकता है? हार्ड और सॉफ्ट इंक्वायरी का फर्क, स्कोर बचाने के तरीके और छोटी-छोटी गलतियों से बचने के बेहद जरूरी टिप्स जानिए इस रिपोर्ट में!

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 7:00 AM
Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब
लोन इंक्वायरी से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है।

Loan Inquiries Credit Score: आप जब भी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो उसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर जरूर पड़ता है। अगर स्कोर कम हो जाए, तो भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेना मुश्किल हो सकता है, खासकर किसी मेडिकल इमरजेंसी या बड़े खर्चों के समय। इसलिए यह समझना जरूरी है कि लोन इंक्वायरी (Loan Inquiries) का क्या मतलब होता है और वह आपके स्कोर को कैसे प्रभावित करती है। आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं:

हार्ड और सॉफ्ट इंक्वायरी में क्या फर्क है?

जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो बैंक या फाइनेंस कंपनी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करती है। इसे हार्ड इंक्वायरी कहा जाता है। अगर आपकी रिपोर्ट में कोई खराब रिकॉर्ड (जैसे हाल ही में EMI चूकना) है, तो आपका स्कोर थोड़ा गिर सकता है, और यह रिकॉर्ड दो साल तक आपकी रिपोर्ट में रह सकता है।

लेकिन जब आप खुद अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं या कोई बैंक आपको बिना आवेदन के प्री-अप्रूव्ड ऑफर भेजता है, तो इसे सॉफ्ट इंक्वायरी कहा जाता है। सॉफ्ट इंक्वायरी से आपके स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता। इसीलिए इस फर्क को समझना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें