Get App

SIP Tax Rules: म्यूचुअल फंड से मुनाफे पर कितना और कैसे लगता है टैक्स, समझिए पूरा कैलकुलेशन

SIP tax rules: म्यूचुअल फंड में SIP से मिलने वाले रिटर्न पर कितना टैक्स लगेगा, यह कई बातों पर निर्भर करता है। FIFO नियम और नई टैक्स छूटें प्लानिंग में अहम हैं। समझिए टैक्स कैलकुलेशन का पूरा हिसाब।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 6:20 PM
SIP Tax Rules: म्यूचुअल फंड से मुनाफे पर कितना और कैसे लगता है टैक्स, समझिए पूरा कैलकुलेशन
2020 से पहले म्यूचुअल फंड्स पर डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स (DDT) लगता था, जो अब खत्म हो चुका है।

SIP Tax Rules: बहुत-से लोग बचत और बड़ा फंड तैयार करने के लिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को काफी पसंद करते हैं। लेकिन, इसमें जो मुनाफा होता है, उस पर टैक्स कैसे लगता है, ये समझना थोड़ा पेचीदा हो सकता है।

कुछ लोगों को लगता है कि SIP लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट है, इसलिए उस पर टैक्स नहीं लगता। लेकिन सच ये है कि SIP से होने वाला मुनाफा भी टैक्स के दायरे में आता है। फर्क सिर्फ इतना है कि टैक्स की दर इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस फंड में निवेश किया है और कितने समय तक उसे होल्ड किया है।

आइए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड SIP से होने वाले प्रॉफिट पर कैसे, कब और कितना टैक्स लगता है। साथ ही, रिटर्न पर टैक्स को कम कैसे किया जा सकता है।

किन चीजों पर निर्भर करता है टैक्स?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें