Get App

SIP Calculator: हर महीने ₹5000 का निवेश; 5, 10 और 15 साल बाद जेब में होंगे कितने पैसे?

SIP Calculator: हर महीने ₹5000 की SIP से कैसे बन सकता है लंबी अवधि में बड़ा फंड? जानिए कंपाउंडिंग की ताकत क्या है और क्यों एक्सपर्ट इसे ‘आठवां अजूबा’ कहते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 3:50 PM
SIP Calculator: हर महीने ₹5000 का निवेश; 5, 10 और 15 साल बाद जेब में होंगे कितने पैसे?
जितनी जल्दी SIP शुरू करेंगे, उतना ज्यादा compounding का फायदा मिलेगा।

SIP Calculator: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन बड़ी रकम के साथ जोखिम लेने से बचना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। म्यूचुअल फंड्स के जरिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) ऐसा रास्ता है, जिससे छोटी-छोटी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। इसका असली फायदा तब दिखता है जब वक्त के साथ चक्रवृद्धि (compounding) का असर जुड़ता है।

हालांकि, बाजार में मुनाफे की असली ताकत चक्रवृद्धि यानी कंपाउंडिंग (Compounding) से आती है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट का मानना है कि शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेश से रिटर्न बेहतर होता है। जैसा कि मशहूर साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था, 'चक्रवृद्धि ब्याज दुनिया का आठवां अजूबा है। जो इसे समझता है, वह कमाता है… और जो नहीं समझता, वह उसका नुकसान उठाता है।'

₹5,000 की SIP से कितना बड़ा फंड बनेगा?

अगर आप हर महीने ₹5,000 की SIP करते हैं और औसतन 12% सालाना रिटर्न मानें, तो यह निवेश कैसे बढ़ता है, इसे नीचे टेबल में विस्तार से समझा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें