UPI Lite on Paytm: अब बिना पिन के 500 रुपये तक कर सकते हैं पेमेंट, जानें पेटीएम पर कैसे करें यूपीआई लाइट एक्टिव

UPI Lite on Paytm: बदलते समय के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) एक अहम पेमेंट सिस्टम बन गया है। यूजर्स बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। अब एक नया यूपीआई लाइट (UPI Lite) वर्जन है

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
अब यूपीआई लाइट पेटीएम (Paytm) पर भी एक्टिवेट कर सकते हैं।

UPI Lite on Paytm: बदलते समय के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) एक अहम पेमेंट सिस्टम बन गया है। यूजर्स बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। अब एक नया यूपीआई लाइट (UPI Lite) वर्जन है। UPI लाइट के जरिये UPI पेमेंट करना पहले से आसान वर्जन है। UPI लाइट के जरिये अब आप बिना पिन के 500 रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। पहले ये लिमिट 200 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 500 कर दिया है। बिना पिन के ट्रांजेक्शन करने की सुविधा अभी छोटे ट्रांजेक्शन पर है। अब यूपीआई लाइट की सर्विस पेटीएम (Paytm) पर भी मिल रही है। ये आपको अपने पेटीएम ऐप पर एक्टिवेट करना होगा।

UPI Lite में जोड़ सकते हैं इतनी रकम

पिछले महीने RBI की हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया था कि डिजिटल पेमेंट को देश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने और पेमेंट करने के अनुभव को पहले से बेहतर बनाने के लिए यूपीआई लाइट की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की जा रही है। अब यूजर्स बिना इंटरनेट और बिना पिन के 500 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं, अगर यूपीआई वॉलेट की बात करें तो इसमें एक दिन में कुल 4000 रुपये जोड़ सकते हैं। यूपीआई लाइट फीचर का इस्तेमाल फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे किसी भी ऐप पर किया जा सकता है। अगर आप Paytm पर UPI Lite एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


Paytm पर UPI Lite को ऐसे करें एक्टिवेट

1. इसके लिए सबसे पहले अपना Paytm ऐप खोलें।

2. इसमें होम पेज पर UPI लाइट विकल्प चुनें।

3. इसके बाद UPI लाइट के लिए बैंक अकाउंट चुनें।

4. इसके बाद आप यूपीआई लाइट में जो अमाउंट ऐड करना चाहते हैं उसे यहां डालें।

5. इसके बाद अपना एमपिन डालें।

6. अब आपका UPI Lite तैयार है। आप बिना पिन डाले भी सिर्फ एक टैब में 500 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं।

ग्रामीण इलाकों में यूपीआई का बढ़ा इस्तेमाल

पिछले महीने आरबीआई और NPCI ने यूपीआई लाइट के जरिये पेमेंट की सीमा बढ़ाने का फैसला किया है ताकि देश के ग्रामीण इलाकों में भी यूपीआई की पहुंच बढ़ सके।

Jio Financial सबसे बड़ी फिनेटक बन सकती है, जानिए टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने यह बात क्यों कही

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 07, 2023 4:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।