PMAY-U 2.0: क्या आप शहर में अपना घर बनवाना या खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट आड़े आ रहा है? प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) यानी PMAY-U आपकी यह चिंता दूर कर सकती है। 25 जून 2015 को शुरू की गई इस योजना का मकसद शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर पक्का घर मुहैया कराना है। इस योजना का दूसरा चरण (PMAY-U 2.0) 2024 के बजट में लॉन्च किया गया, जिसके तहत अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ परिवारों को घर मिल सकेगा।