Investment Calculation: कितने साल में डबल होगा पैसा, झट से चल जाएगा पता; ऐसे करें कैलकुलेट

Investment Calculation: निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि उनकी रकम कितने साल में दोगुनी होगी। रूल ऑफ 72 एक आसान फॉर्मूला है, जो FD, PPF, म्यूचुअल फंड और इक्विटी जैसे निवेशों पर तेज अनुमान लगाने में मदद करता है। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
रूल ऑफ 72 से निवेशक यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश पर उनका पैसा कितने वर्षों में दोगुना होगा।

Investment Calculation: फाइनेंशियल मार्केट में निवेशकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि उनकी मेहनत की कमाई कब और कैसे दोगुनी होगी। म्यूचुअल फंड, इक्विटी, FD या PPF पीएफ जैसे विकल्पों में रिटर्न दरें अलग-अलग हैं। लेकिन, निवेश का आकलन करने का एक आसान गणित मौजूद है, रूल ऑफ 72’। यह बड़ा आसान फॉर्मूला है, जिसकी मदद से आप अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश में आपकी रकम कितने वर्षों में दोगुनी हो सकती है।

क्या है रूल ऑफ 72?

हर निवेशक अपनी संपत्ति बढ़ाना और वित्तीय लक्ष्य को हासिल करना चाहता है। चाहे वह नेटवर्थ बढ़ाना हो, रिटायरमेंट फंड तैयार करना, बच्चों की शिक्षा या शादी का खर्च जुटाना। लेकिन समस्या यह है कि कई लोग समझ नहीं पाते कि उनका निवेश कितना बढ़ेगा। इसकी मुश्किल को आसान करता है, रूल ऑफ 72।


यह असल में बेसिक कैलकुलेशन है, जिससे निवेशक यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश पर उनका पैसा कितने वर्षों में दोगुना होगा। फॉर्मूला बेहद आसान है, 72 को उस निवेश के ब्याज दर या रिटर्न रेट से भाग दीजिए। जो उत्तर आएगा, वही सालों की संख्या होगी जिसमें निवेश दोगुना होगा।

म्यूचुअल फंड SIP से तगड़ा रिटर्न चाहते हैं? इन 8 बातों का हमेशा रखें ध्यान - how to get better returns from mutual fund sip investments | Moneycontrol Hindi

कहां-कहां लागू होता है यह फॉर्मूला

निवेश विशेषज्ञों के मुताबिक, रूल ऑफ 72 एक "हैंड-टूल" है, जो तेजी से अनुमान लगाने में मदद करता है। यह कंपाउंडेड ब्याज दरों पर लागू होता है और 6 से 10 प्रतिशत रिटर्न रेंज में काफी हद तक सटीक नतीजे देता है। इसकी खासियत यह है कि इसे सिर्फ निवेश ही नहीं, बल्कि मुद्रास्फीति (inflation) और जीडीपी ग्रोथ जैसे अन्य क्षेत्रों में भी लगाया जा सकता है।

कैसे काम करता है 72 रूल?

  • अगर आप ₹1 लाख बैंक एफडी में लगाते हैं, जिस पर 7% वार्षिक ब्याज मिल रहा है। तो रूल ऑफ 72 के हिसाब से पैसा दोगुना होने में लगभग 10.28 साल (72/7) लगेंगे।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में मौजूदा ब्याज दर 7.1% है। इसका मतलब है कि निवेश 10.14 साल (72/7.1) में दोगुना होगा।
  • इक्विटी की बात करें तो, निफ्टी50 ने 2024 में करीब 13.5% रिटर्न दिया। इस दर से निवेश का पैसा 5.33 साल (72/13.5) में दोगुना हो सकता है।
  • म्यूचुअल फंड में अगर कोई निवेशक नियमित रूप से निवेश करता है और औसतन 12% सालाना रिटर्न मान लें, तो उसकी रकम सिर्फ 6 साल (72/12) में दोगुनी हो जाएगी।

निवेशकों के लिए अहम टूल

रूल ऑफ 72 निवेशकों के लिए एक सरल गाइड है। हालांकि यह एक मोटा अनुमान देता है और वास्तविक रिटर्न बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं। लेकिन शुरुआती निवेश योजना बनाने में यह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Financial Freedom: आराम की जिंदगी गुजारने के लिए कितना चाहिए पैसा... 10, 20 या 50 करोड़?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 16, 2025 6:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।