Get App

How To Cancel SIP: एसआईपी रोकने या मॉडिफाई करने का बना रहे हैं मन? यहां चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

How To Cancel Your SIP Online: कई बार ऐसी परिस्थितियां होती है, जब निवेशकों को अपना SIP प्लान बंद करना पड़ता है। निवेशक आमतौर पर आर्थिक दिक्कतों या बाजार में गिरावट के डर के चलते ऐसा निर्णय लेते हैं। इसके अलावा, निवेश का मकसद पूरा होने या फंड के खराब प्रदर्शन के चलते भी निवेशक अपना SIP निवेश रोकने का फैसला ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 7:52 PM
How To Cancel SIP: एसआईपी रोकने या मॉडिफाई करने का बना रहे हैं मन? यहां चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेशकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

How To Cancel Your SIP: म्यूचुअल फंड के तहत सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेशकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसमें अनुशासित तरीके से निवेश करके लॉन्ग टर्म में मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। हालांकि, कई बार ऐसी परिस्थितियां होती है, जब निवेशकों को अपना SIP प्लान बंद करना पड़ता है। निवेशक आमतौर पर आर्थिक दिक्कतों या बाजार में गिरावट के डर के चलते ऐसा निर्णय लेते हैं। इसके अलावा, निवेश का मकसद पूरा होने या फंड के खराब प्रदर्शन के चलते भी निवेशक अपना SIP निवेश रोकने का फैसला ले सकते हैं। खैर, वजह जो भी हो, अगर आप अपना SIP बंद करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप ऑनलाइन ही यह काम कर सकते हैं, जिसकी यहां प्रक्रिया बताई गई है।

निवेशकों के लिए Zerodha और Groww प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन SIP रद्द करने की पूरी प्रक्रिया यहां दी गई है।

अपने इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करें

उस आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं जहां से आपने SIP शुरू किया था। यह म्यूचुअल फंड की AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) वेबसाइट, कोई ऑनलाइन ब्रोकर (जैसे कि Zerodha, Groww या Angle One) या आपके बैंक का इनवेस्टमेंट पोर्टल हो सकता है। सुरक्षित रूप से लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें