Aadhaar कार्ड में बदलना है मोबाइल नंबर? जानिए स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका
How to change mobile number in Aadhar: आज के डिजिटल वर्ल्ड में आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट खुलवाने, राशन कार्ड बनवाने या या सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो उसे आधार में अपडेट करना बेहद जरूरी है। जानिये तरीका..
Aadhar: अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो उसे आधार में अपडेट करना बेहद जरूरी है।
How to change mobile number in Aadhar: आज के डिजिटल वर्ल्ड में आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट खुलवाने, राशन कार्ड बनवाने या या सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो उसे आधार में अपडेट करना बेहद जरूरी है। यहां जानिये आधार में मोबाइल कैसे अपडेट कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेट करना?
आधार से जुड़ी ज्यादातर ऑनलाइन सर्विस में OTP यानी One-Time Password के जरिए पहचान की वैरिफिकेशन की जाती है। ये OTP सिर्फ उसी मोबाइल नंबर पर आता है जो आपके आधार कार्ड से लिंक होता है। अगर नंबर पुराना है या बंद हो गया है, तो आप इन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सरकार ने भी सलाह दी है कि हर 10 साल में आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करें, खासकर मोबाइल नंबर।
क्या मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट हो सकता है?
नहीं। आधार में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता क्योंकि इसके लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जेरूरी होता है। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होगा। हालांकि, आप पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं जिससे आपको केंद्र में ज्यादा देर इंतजार न करना पड़े।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने का तरीका
UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।
ऊपर दिए गए मेनू में जाएं: My Aadhaar > Get Aadhaar > Book an Appointment
अपना शहर/लोकेशन डालें और Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें।
अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें, फिर Generate OTP पर क्लिक करें।
मोबाइल पर आया OTP डालें और Verify OTP करें।
अपनी जानकारी भरें: आधार नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि, आवेदन का प्रकार, राज्य, शहर और नजदीकी आधार केंद्र चुनें।
अब Update Mobile Number विकल्प चुनें।
सुविधाजनक तारीख और समय चुनें जब आप केंद्र जा सकें।
जानकारी जांचें और Submit पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट फाइनल करें।
आधार केंद्र में क्या करना होगा?
चुने गए केंद्र पर तय समय पर जाएं।
वहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट) के बाद आपका नया नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।
आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी।
एक रसीद मिलेगी जिस पर URN (Update Request Number) लिखा होगा। इससे आप अपडेट का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
ध्यान रखने वाली बातें
वही नंबर डालें जो फिलहाल आपके पास चालू हो।
अपडेट होने के बाद नई जानकारी आधार डाटाबेस में दर्ज हो जाएगी और OTP उसी नंबर पर आएगा। तो अगर आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है, तो जल्द से जल्द उसे आधार में अपडेट करवाएं, ताकि आपको किसी भी डिजिटल सर्विस से परेशानी न हो।