सिर्फ एक SMS के जरिये घर बैठे जानिए अपना अपना PF बैलेंस, इस नंबर पर भेजना होगा मैसेज

EPFO: अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में कितना पैसा है ये जानना चाहते हैं, इसके लिए अब आपको आपको इंटरनेट या मोबाइल डेटा की भी आवश्यकता नहीं है। आप यह जानकारी बिना इंटरनेट की मदद से भी ले सकते हैं

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
PF Balance: बिना इंटरनेट के अगर आप PF बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीका मौजूद हैं।

EPFO PF Balance: अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में कितना पैसा है ये जानना चाहते हैं, इसके लिए अब आपको आपको इंटरनेट या मोबाइल डेटा की भी आवश्यकता नहीं है। आप यह जानकारी बिना इंटरनेट की मदद से भी ले सकते हैं। बस आपको SMS करना होगा या अपने फोन से एक नंबर से बस मिस कॉल देना है या SMS करना है। अगर यह प्रक्रिया आप अपनाते हैं तो इसके तुरंत बाद आपको अपना बैलेंस पता चल जाएगा।

बिना इंटरनेट के PF बैलेंस कैसे चेक करें

बिना इंटरनेट के अगर आप PF बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीका मौजूद है, जिसे हमने नीचे बताया है।


SMS के जरिये चेक करें बैलेंस

इ के जारिये आप एक सिंपल सा टेक्स्ट मैसेज भेज कर अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से EPFOHO लिखकर फिर अपना UAN No. लिखकर उसे 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना है।

मिस कॉल के के जरिये चेक करें बैलेंस

आप बस एक मिस कॉल के द्वारा अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर एक मिस कॉल देना होगा। मिस कॉल देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कुछ ही देर में पीएफ अकाउंट बैलेंस सेंड कर दिया जाएगा।

सरकार PF अकाउंट पर देती है इंटरेस्ट

सरकार पीएफ खाते में जमा हुए पैसे पर सरकार समय-समय पर ब्याज देती हैहै। ऐसे में अगर आप पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यह और भी आसान हो गया है। पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें से जुड़ी जानकारी हमने उप्पर दिया है, जिसे पढ़कर बहुत आसानी से यह जान पाएंगे कि आपके खाते में कितनी पैसा जमा हुआ है।

21400 तक गिर सकता है निफ्टी, निवेशकों को नतीजों के मौसम में बाजार से दूर रहने की मिल रही सलाह

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 18, 2024 7:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।