कभी-कभी जिंदगी में ऐसी स्थिति आती है जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, जैसे कि हेल्थ इमरजेंसी या पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए होते हैं। ऐसे समय में पैसे का इंतजाम करना जरूरी हो जाता है। बैंक से लोन लेने के लिए अक्सर हमको कई तरह के दस्तावेज और नियमों का पालन करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में हैं तो अब चिंता करने की बात नहीं है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप अपने आधार कार्ड के जरिए 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह लोन लेने के लिए बैंक और सरकारी योजनाओं का भी सहारा लिया जा सकता है। अब आधार कार्ड की मदद से पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है।