HDFC Bank Customer: फर्जी SMS का शिकार होकर कई लोगों की गाढ़ी कमाई ठगी जा चुकी है। कई बैंक ग्राहकों को रैंडम नंबरों से मैसेज मिल रहे हैं कि बैंक के साथ उनकी केवाईसी अपडेट होना बाकी है। ऐसे मैसेज भेजकर फ्रॉड करने वाले लोग ग्राहकों की जमा पैसे को मिनटों में लूट लेते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को ऐसे मैसेज से अलर्ट रहने और बचने की सलाह देते हैं। जैसे हाल में HDFC Bank के ग्राहकोंको KYC अपडेट करने के लिए फ्रॉड मैसेज मिल रहा है।
हाल में HDFC Bank के ग्राहकों को मिले ऐसे मैसेज
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को यह संदेश मिल रहा है। "एचडीएफसी खाते के लिए केवाईसी अपडेट तुरंत करें! कृपया https://rb.gy/xaotao0 पर क्लिक करके इसे अपडेट करें अन्यथा आपका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा धन्यवाद।"
SBI के ग्राहकों के पास आए ऐसे मैसेज
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को हाल ही में सार्वजनिक सूचना ब्यूरो (PIB) ने SBI अधिकारियों के फर्जी मैसेज के बारे में चेतावनी दी थी। एसबीआई के ग्राहकों को मैसेज के जरिये कहा गया कि ग्राहकों का योनो खाता डिसेबल कर दिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक ने 27 फरवरी को एक ट्वीट में लिखा कि ग्राहक अपनेआप को धोखाधड़ी से खुद को बचाएं! हमेशा जांचें कि एचडीएफसी बैंक के संदेश आधिकारिक आईडी HDFCBK/HDFCBN & links से आते हैं और लिंक http://hdfcbk.io से शुरू होते हैं। अंजान नंबरों से आने वाले मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें जिसमें या पैन/केवाईसी अपडेट या अन्य बैंकिंग जानकारी की रिक्वेस्ट आई हो।
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को फेक मैसेज के बारे में सतर्क करने के लिए एक ईमेल भेजा है। यह भी बताया कि वह कैसे असली और फेक मैसेज के बीच अंतर कैसे कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक के ईमेल के अनुसार यहां कुछ बातें ध्यान देने लायक हैं।
आपके बैंक जानकारी की मांग करने वाले किसी भी SMS या Whatsapp का जवाब न दें जो 10 अंकों की संख्या से भेजा गया है।
एचडीएफसी बैंक कभी भी आपसे आपका ओटीपी, CVV, या कोई पर्सनल जानकारी जैसे आधार और पैन कार्ड नंबर एसएमएस या ईमेल के माध्यम से शेयर करने के लिए नहीं कहता।
ग्राहक इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे फर्जी एसएमएस या मेल का कभी जवाब न दें।
एसएमएस में किसी भी लिंक की रिपोर्ट करें और बैंक को report.phishing@hdfcbank.com पर ईमेल करें।