PPF Account in SBI: 15 साल में मैच्योर होने वाली लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर फिलहाल सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खोला जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे कुछ बैंक भी पीपीएफ खाता खोलने का ऑप्शन मिलता है। ये पीपीएफ अकाउंट आप अपने सेविंग अकाउंट से खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन लॉगइन करके खोल सकते हैं।
एसबीआई पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें जानें 10 स्टेप्स में..
1) अपने एसबीआई ऑनलाइन खाते में लॉग इन करें
2) अब 'Request and enquiries' टैब पर क्लिक करें।
3) ड्रॉप-डाउन मेनू से 'नए पीपीएफ खाते' विकल्प पर क्लिक करें और चुनें।
4) आपको 'न्यू पीपीएफ अकाउंट' पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। पैन नंबर के अलावा अन्य जानकारी भरें।
5) अगर आप किसी नाबालिग के नाम से अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको उस टैब पर चेक करना होगा।
6) अगर किसी नाबालिग के नाम से खाता नहीं खुलवाना है तो आपको उस शाखा का कोड भरना होगा जिसमें आप अपना पीपीएफ खाता खुलवाना चाहते हैं। बैंक ब्रांच की जानकारी देनी होगी।
7) आप पर्सनल जानकारी एड्रेस और नॉमिनी को वैरिफाई करें। वैरिफिकेशन के बाद Proceed पर क्लिक करें।
8) सबमिट करने के बाद, एक डायलॉग बॉक्स कहता है, 'आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है'। इसमें रेफरेंस नंबर भी होगा।
9) अब आपको दिए गए रेफरेंस नंबर के साथ फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
10) 'पीपीएफ ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रिंट करें' टैब से खाता खोलने का फॉर्म प्रिंट करें और 30 दिनों के भीतर KYC डॉक्यूमेंट्स और एक फोटो के साथ 30 दिन के अंदर बैंक ब्रांच जाएं और जमा कर दें।
एसबीआई पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने के लिए ये है जरूरी
-'आधार' नंबर आपके एसबीआई सेविंग अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
- आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है, वह एक्टिव होना चाहिए। ताकि, उस पर OTP आ सके।