SBI में कैसे खोलें पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट, यहां जानें पूरा तरीका

SBI PPF Account: आज के समय में जब लोग सेफ निवेश चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे भरोसेमंद योजनाओं में से एक है। पीपीएफ को सरकार चला रही है। कई बैंक पीपीएफ अकाउंट खोलने का ऑप्शन देते हैं

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
SBI PPF Account: आज के समय में जब लोग सेफ निवेश चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे भरोसेमंद योजनाओं में से एक है।

SBI PPF Account: आज के समय में जब लोग सेफ निवेश चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे भरोसेमंद योजनाओं में से एक है। पीपीएफ को सरकार चला रही है। कई बैंक पीपीएफ अकाउंट खोलने का ऑप्शन देते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को PPF खाता खोलने की सुविधा देता है। SBI में पीपीएफ अकाउंट ब्रांच में या ऑनलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई?

SBI में PPF खाता खोलने के लिए ग्राहक को फॉर्म-1 भरना होता है। यह फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट पास के किसी भी SBI ब्रांच में जमा करने पड़ते हैं। जिन ग्राहकों के पास इंटरनेट बैंकिंग (INB) की सुविधा है, वे घर बैठे ऑनलाइन भी PPF खाता खोल सकते हैं।


जरूरी डॉक्यूमेंट

PPF खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जरूरी हैं।

PPF खाता खोलने का फॉर्म (Form 1)

नॉमिनी फॉर्म

पासपोर्ट साइज फोटो

पैन कार्ड की कॉपी या Form 60/61

आधार कार्ड या आधार नॉमिनी नंबर की कॉपी

पीपीएफ अकाउंट

PPF खाता 15 साल के लिए होता है। लेकिन, ग्राहक चाहे तो इसे 5-5 साल के पीरियड के लिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए Form-4 भरना जरूरी है। ध्यान रहे कि ये एप्लिकेशन अकाउंट मैच्योर होने के एक साल के अंदर करना होता है। सिर्फ वही अकाउंट बढ़ाए जा सकते हैं जो नियमित रूप से सब्सक्राइब किए गए हों।

पैसे निकालने की सर्विस

PPF एक लंबे पीरियड का निवेश है, लेकिन जरूरत पड़ने पर ग्राहक इसमें से पैसा निकाल सकते हैं।

पैसे निकालने की सुविधा खाते के 6वें फाइनेंशियल ईयर से मिलती है।

हर साल सिर्फ 1 बार पैसा निकाला जा सकता है।

पैसा निकालने की लिमिट

(i) अकाउंट में 4 साल पहले की बैलेंस अमाउंट का 50%

(ii) या पिछले साल की बैलेंस अमाउंट का 50% — इनमें से जो भी कम हो। अगर अकाउंट में कोई बकाया लोन है तो रकम मैच्योरिटी के समय काट दी जाएगी।

ITR filling 2025: क्या रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन फिर बढ़ाएगी सरकार? ये हैं 5 बड़े कारण

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 20, 2025 11:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।