SBI PPF Account: आज के समय में जब लोग सेफ निवेश चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे भरोसेमंद योजनाओं में से एक है। पीपीएफ को सरकार चला रही है। कई बैंक पीपीएफ अकाउंट खोलने का ऑप्शन देते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को PPF खाता खोलने की सुविधा देता है। SBI में पीपीएफ अकाउंट ब्रांच में या ऑनलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है।
SBI में PPF खाता खोलने के लिए ग्राहक को फॉर्म-1 भरना होता है। यह फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट पास के किसी भी SBI ब्रांच में जमा करने पड़ते हैं। जिन ग्राहकों के पास इंटरनेट बैंकिंग (INB) की सुविधा है, वे घर बैठे ऑनलाइन भी PPF खाता खोल सकते हैं।
PPF खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जरूरी हैं।
PPF खाता खोलने का फॉर्म (Form 1)
पैन कार्ड की कॉपी या Form 60/61
आधार कार्ड या आधार नॉमिनी नंबर की कॉपी
PPF खाता 15 साल के लिए होता है। लेकिन, ग्राहक चाहे तो इसे 5-5 साल के पीरियड के लिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए Form-4 भरना जरूरी है। ध्यान रहे कि ये एप्लिकेशन अकाउंट मैच्योर होने के एक साल के अंदर करना होता है। सिर्फ वही अकाउंट बढ़ाए जा सकते हैं जो नियमित रूप से सब्सक्राइब किए गए हों।
PPF एक लंबे पीरियड का निवेश है, लेकिन जरूरत पड़ने पर ग्राहक इसमें से पैसा निकाल सकते हैं।
पैसे निकालने की सुविधा खाते के 6वें फाइनेंशियल ईयर से मिलती है।
हर साल सिर्फ 1 बार पैसा निकाला जा सकता है।
(i) अकाउंट में 4 साल पहले की बैलेंस अमाउंट का 50%
(ii) या पिछले साल की बैलेंस अमाउंट का 50% — इनमें से जो भी कम हो। अगर अकाउंट में कोई बकाया लोन है तो रकम मैच्योरिटी के समय काट दी जाएगी।