Get App

How to Sell Gold: घर में पड़ा सोना बेचना चाहते हैं? जानिए कब और कैसे बेचने पर होगा ज्यादा फायदा

How to Sell Gold: सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर पर हैं, ऐसे में जेवर बेचकर मुनाफा कमाने का मौका है। लेकिन, बिक्री से पहले शुद्धता, मौजूदा रेट और सही खरीदार का चयन बेहद जरूरी है, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 7:42 PM
How to Sell Gold: घर में पड़ा सोना बेचना चाहते हैं? जानिए कब और कैसे बेचने पर होगा ज्यादा फायदा
आपका गोल्ड कितना कीमती है, यह सिर्फ डिजाइन से तय नहीं होता।

How to Sell Gold: सोने का भाव (Gold Price Today) ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में शुक्रवार (20 जून 2025) को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,01,220 प्रति 10 ग्राम रही। पिछले कुछ महीनों के दौरान सोने की कीमतों में तेज उछाल आया है। ऐसे में कई लोग घर में रखे गोल्ड या ज्वेलरी को बेचकर ऊंची कीमतों को भुनाना चाहते हैं।

भारत में सोने को परंपरा से लेकर निवेश तक हर रूप में अहम माना जाता है। लेकिन जब बात फिजिकल गोल्ड बेचने की आती है। जैसे कि गहने, जेवरात, सिक्के तो लोग अक्सर सही जानकारी के अभाव में कम दाम पर सौदा कर बैठते हैं।

अगर आप अपने घर में रखे सोने को मुनाफे के साथ बेचना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि गोल्ड या ज्वेलरी को कहां और कैसे बेचें, ताकि अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके।

आपके पास किस तरह का सोना है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें